ओप्पो (Oppo) ने अपना लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन ओप्पो A11s (Oppo A11s) को लॉन्च कर दिया है. A सीरीज़ के नए मॉडल में ग्राहकों को ट्रिपल कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मिलेगा. इतना ही नहीं ओप्पो A11s में 90Hz डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460SoC भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो अलग-अलग कलर में पेश किया गया है, और ये 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो A11s, 2019 में लॉन्च हुए ओप्पो A11 का सक्सेसर फोन है.
कीमत की बात करें तो ओप्पो A11s को CNY 999 ( करीब 11,800 रुपये) के शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि इसके 4जीबी+128जीबी स्टोरेज के लिए है. वहीं फोन के 8GB+128GB मॉडल को ग्राहक CNY 1,199 रुपये (करीब 14,100 रुपये) में पेश किया गया है. चीन की वेबसाइट पर फोन को ड्रीम व्हाइट और मैट ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि ओरिजिनल ओप्पो A11 को CNY 1,499 (करीब 17,600 रुपये) में पेश किया गया है, जो कि इसके सिंगल वेरिएंट 4GB+128GB स्टोरेज के लिए था.
मिलेगा 90Hz डिस्प्ले
ओप्पो A11s में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 720×1600 पिक्सल का रेजोलूशन मिलता है, और ये 20:9 और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये फोन डुअल नैनो सिम के साथ आता है और ये एंड्रॉयड 10 के साथ कलरOS 7.2 पर काम करता है. फोन एड्रीनो 610 GPU के साथ 8GB तक की RAM के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर ओप्पो A11s में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसके साथ f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है.
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए ओप्पो A11s में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो कि f/2.0 लेंस के साथ आता है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, USB Type-C, और एक 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है. ग्राहकों को इसके बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |