Saturday, January 15, 2022
Homeकरियर900 पदों पर भर्ती कर रहा महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग

900 पदों पर भर्ती कर रहा महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग


MPSC  Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा महाराष्ट्र में नौकरी पा सकते हैं.  महाराष्ट्र में 900 पदों पर युवाओं की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जोकि 17 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. पहले ये प्रक्रिया 11 जनवरी को समाप्त होनी थी. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर राज्य (State)के युवाओं (Youth)के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. इनमें डिप्टी इंस्पेक्टर(Deputy Inspector), इंडस्ट्री इंस्पेक्टर(Industry Inspector), तकनीकी असिस्टेंट (Technique Assistant), टैक्स असिस्टेंट (Text Assistant), क्लर्क-टाइपिस्ट (मराठी) और क्लर्क-टाइपिस्ट(Clerk-Typist) (अंग्रेज़ी) जैसे विभिन्न ग्रुप C के पद शामिल हैं. इच्छुक अभ्यर्थी (Candidate)इन पदों (MPSC Recruitment 2022) के लिए MPSC की आधिकारिक(Official) वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन (Application) कर सकते हैं.

इन तारीखों को रखें याद

  • आवेदन शुरू – 22 दिसंबर, 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 17 जनवरी, 2022
  • प्रारम्भिक परीक्षा की संभावित तिथि – 03 अप्रैल, 2022
  • मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि – 06 से 17 अगस्त, 2022

ESIC Haryana Recruitment: ईएसआईसी में युवाओं के लिए निकलीं 185 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास युवा करें आवेदन

रिक्ति विवरण

  • इंडस्ट्री इंस्पेक्टर – 103
  • डिप्टी इंस्पेक्टर – 114
  • टेक्निकल असिस्टेंट – 14
  • टैक्स असिस्टेंट – 117
  • क्लर्क (मराठी) टाइपिस्ट – 473
  • क्लर्क (अंग्रेजी) टाइपिस्ट – 79

शैक्षिक योग्यता व आयु
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिप्लोमा धारक या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अलग-अलग पदों (MPSC Recruitment 2022) के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न रखी गई है. विस्तृत अधिसूचना के लिए अभ्यर्थी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन वेबसाइट पर चेक करें. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 03 अप्रैल 2022 को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों (MPSC Recruitment 2022) की उम्र 19 से 38 साल के बीच होनी चाहिए.

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • Clerk
  • education
  • Inspector
  • Maharashtra
  • MPSC
  • mpsc answer key
  • ​MPSC ​Employment
  • MPSC Jobs
  • MPSC Recruitment 2022
  • ​MPSC Result
  • MPSC Syllabus
  • Typist
  • इंस्पेक्टर
  • ​एमपीएससी
  • एमपीएससी उत्तर कुंजी
  • एमपीएससी नौकरियां
  • एमपीएससी परिणाम
  • एमपीएससी पाठ्यक्रम
  • एमपीएससी भर्ती 2022
  • एमपीएससी रोजगार
  • क्लर्क
  • टाइपिस्ट
  • महाराष्ट्र
  • शिक्षा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Real Heroes | सीआईडी | CID | A New Avatar To Investigate Case Of A Diamond!