Wednesday, December 8, 2021
Homeराजनीति90 new cases of Omicron variant in UK | यूके में ओमिक्रॉन...

90 new cases of Omicron variant in UK | यूके में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 90 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की कुल संख्या 336 – Bhaskar Hindi

डिजिटल डेस्क, लंदन। यूके में बीते 24 घंटे में नए ओमिक्रॉन कोरोना वेरिएंट के 90 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इसकी कुल संख्या बढ़कर 336 हो गई है। ये जानकारी ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड में 64, स्कॉटलैंड में 23 और वेल्स में 3 नए मामले सामने आए हैं। उत्तरी आयरलैंड में अभी तक ओमिक्रॉन के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

पूर्वी एंग्लिया विश्वविद्यालय के संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ प्रोफेसर पॉल हंटर ने बीबीसी को बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट हफ्तों के भीतर प्रमुख डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैल सकता है। उन्होंने कहा कि नया वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका जहां पहली बार इस वेरिएंट का पता चला था वहां के अधिकारियों ने कहा कि मामलों में तेजी से बढ़ोतरी आई है।

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना के बीते 24 घंटे में 51,459 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,515,239 हो गई। देश में कोरोनावायरस से बीते 24 घंटे में 41 मौतें हुई, जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 145,646 हो गई है। इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मौत उनके पहले पॉजिटिव परीक्षण के 28 दिनों के अंदर हुई थी।

नए आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के लगभग 89 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है और लगभग 81 प्रतिशत को दोनों खुराकें मिली हैं। 35 प्रतिशत से ज्यादा लोगोंको बूस्टर खुराक या कोरोनावायरस वैक्सीन की तीसरी खुराक मिली है।

(आईएएनएस)



Source link

  • Tags
  • 90 new cases of Omicron variant in UK
  • 90 new cases of the new Omicron corona variant have been reported in the UK in the last 24 hours
  • bhaskarhindi news
  • hindi news
  • hindi news live
  • hindi news today
  • latest hindi news
  • news in hindi
  • UK health
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular