Wednesday, March 9, 2022
Homeसेहत9 मार्च को है No Smoking Day, जानें इस दिन का इतिहास,...

9 मार्च को है No Smoking Day, जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम


No Smoking day 2022 date and history: धूम्रपान करना इतनी बुरी आदत है कि यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक, लंग कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है. धूम्रपान की लत छोड़ने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं, लेकिन छोड़ नहीं पाते हैं. स्मोकिंग छोड़ने वालों को प्रेरित करने के लिए 9 मार्च को ‘नो स्मोकिंग डे’ (No Smoking Day 2022) मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि नो स्मोकिंग डे का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम क्या है. इसके साथ ही धूम्रपान छोड़ने के लिए जरूरी टिप्स (tips to quit smoking) के बारे में भी जानेंगे.

ये भी पढ़ें: Smoking Diet: स्मोकिंग करने वाले लोगों को लेनी चाहिए ये डाइट, नुकसान कम कर देते हैं ये खास फूड

No smoking day history: क्या है ‘नो स्मोकिंग डे’ का इतिहास
नो स्मोकिंग डे को पहली बार साल 1984 में रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में मनाया गया. इसे एश वेडनेस्डे के दिन मनाया गया था, ताकि लोगों को स्मोकिंग के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा सके और स्मोकिंग छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके. हालांकि बाद में इसे हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को मनाने का फैसला किया गया.

No Smoking Day 2022 Significance and Theme: नो स्मोकिंग डे 2022 का महत्व और इस साल की थीम
1920 के बाद स्मोकिंग करने के दुष्प्रभावों के बारे में खूब जोरों से जानकारी दी गई. क्योंकि, सिगरेट-बीड़ी-तंबाकू के सेवन को कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का कारण पाया गया. तभी से लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए ‘नो स्मोकिंग डे’ मनाने का फैसला लिया गया.

हर साल नो स्मोकिंग डे की एक थीम निर्धारित की जाती है. पिछले साल नो स्मोकिंग डे की थीम ‘Break Free’ और ‘Time to quit’ रखी गई थी. लेकिन, 2022 में नो स्मोकिंग डे की थीम (No Smoking Day 2022 Theme) ‘Quit Your Way’ रखी गई है.

ये भी पढ़ें: गाय का दूध पीएंगे तो नहीं होगा कोरोना! रोज 1 गिलास पीने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

How to quit Smoking: धूम्रपान की लत कैसे छोड़ें?
अगर आप धूम्रपान करने की लत (9 tips to quit smoking) को छोड़ना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं.

  1. धूम्रपान छोड़ने के अपने कारणों की लिस्ट बनाएं और उन्हें रोजाना याद करें.
  2. लोगों को बताएं कि आप स्मोकिंग छोड़ रहे हैं, जिससे वह आपको इसे करने से रोकेंगे.
  3. स्मोकिंग करने वाले लोगों से थोड़े समय के लिए दूरी बना लें.
  4. निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी और नॉन-निकोटीन दवाओं का इस्तेमाल करें.
  5. धूम्रपान की इच्छा को दूर करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करें.
  6. जब भी स्मोकिंग करने का मन करे, तो खूब सारा पानी पीएं और खुद को व्यस्त कर लें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • 9 march celebration
  • 9 मार्च का दिन
  • avoid smoking
  • benefits of quitting smoking
  • best way to quit smoking
  • how to quit smoking
  • no smoking day
  • no smoking day 2022
  • no smoking day 2022 date
  • no smoking day 2022 theme
  • no smoking day history
  • no smoking day importance
  • no smoking day significance
  • tips to quit smoking
  • धूम्रपान छोड़ने के टिप्स
  • धूम्रपान छोड़ने के फायदे
  • नो स्मोकिंग डे
  • नो स्मोकिंग डे 2022
  • नो स्मोकिंग डे 2022 की थीम
  • नो स्मोकिंग डे 2022 तारीख
  • नो स्मोकिंग डे का इतिहास
  • नो स्मोकिंग डे का महत्व
  • स्मोकिंग छोड़ने का बेस्ट तरीका
Previous articleLIVE SCORE West Indies vs England 1st Test, Day 1: WI vs ENG वेस्टइंडीज और इंग्लैंड आमने सामने
Next articleनाक पर रहता है गुस्सा, जिन लड़कियों की होती है ये राशि, मैरिड लाइफ में उठानी पड़ती है परेशानी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular