पोको X4 Pro 5G को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया है, और ये फोन पोको X3 Pro का सक्सेसर है. फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिससे बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट ज़रिए उपलब्ध कराया जाएगा. Poco X4 Pro 5G की बेस वेरिएंट 6GB RAM + 64GB की कीमत 18,999 रुपये, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, और आखिर में इसके टॉप मॉडल की कीमत 8GB + 128GB की कीमत 21,999 रुपये है.
इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ज़रिए 1,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक जो पोको X2, Poco X3 और Poco X3 Pro से अपग्रेड करना चाहते हैं वह फोन पर 3,000 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
ग्राहक इस फोन को लेज़र ब्लैक, लेज़र ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ल दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है.
कैमरे के तौर पर पोको X4 Pro 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.9 अपर्चर के साथ प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल 8 मेगापिक्सल का है. तीसरा लेंस मैक्रो लेंस 2 मेगापिक्सल का है.
पोको X4 Pro 5G में मिलेगी 8GB RAM
पोको का नया फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में डायनेमिक रैम की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. पावर के लिए इस नए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |