नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपनी Find X5 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. एक ग्लोबल इवेंट में कंपनी ने Find X5 सीरीज के तहत अपने नए टैबलेट से पर्दा उठाया. कंपनी ने टैब को Oppo Pad नाम दिया है. प्रीमियम हार्डवेयर के आने वाला ओप्पो पैड 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले सपोर्ट करता है. Oppo Pad को कंपनी ने 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है.
यह ब्लैक, पर्पल और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता उपलब्ध होगा. चीन से बाहर इसे लॉन्च किए जाने को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही अन्य बाजारों में कंपनी लांच कर देगी. आइए ओप्पो पैड की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें : BoAt ने लॉन्च की अपनी SpO2 फीचर्स वाली सस्ती smart watch, जानें क्या है कीमत?
Oppo Pad की कीमत
इसका बेस वेरिएंट 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथा आता है। इसकी कीमत (Oppo Pad Price) चीन में CNY 2299 (लगभग 27,500 रुपये) है. टैबलेट के 6GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2699 (लगभग 32,300 रुपये) है. Oppo Pad के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को कंपनी ने CNY 2,999 (लगभग 38,800 रुपये) में लॉन्च किया है.
शानदार स्पेसिफिकेशन
ओप्पो पैड में शानदार स्पेसिफिकेशन (Oppo Pad Specification) कंपनी ने दिए हैं. Oppo Pad में 11 इंच का IPS LCD डिस्प्ले लगा है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2560×1600 है. ओप्पो ने इसे कंपनी के smart stylus सपोर्ट के साथ पेश आया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर (Oppo Pad Processor) मिल रहा है. 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वाला यह टैबलेट 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 8360mAh बैटरी के साथ आया है. ओप्पो ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज पर यह 16 घंटे तक वीडियो प्लबैक देगा.
बहुत हल्का है ओप्पो पैड
Oppo Pad के बैक साइड में 13MP का कैमरा (Oppo Pad Camera) और LED फ्लैश लगा है. फ्रंट कैमरा 8MP का है. ओप्पो पैड काफी हल्का है और इसका वजन 507 ग्राम है और यह 6.99mm पतला है. इसमें नीचे की तरफ से USB Type-C पोर्ट दिया गया है. यह Android 11 पर रन करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oppo, Portable gadgets, Tablet