Vivo T1 5G ऑफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च हो गया है. इस नए फोन की बात करें तो ये कंपनी का मिड-रेंज फोन है, जिसे यूजर्स किफायकी कीमत में घर ला सकते हैं. वीवो T1 5G के खास फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट, 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. वीवो T1 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है, जो कि इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के लिए है. वहीं इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 18,990 रुपये.
लेकन ध्यान देने वाली बात ये है कि इन कीमतों में 1,000 रुपये का इंट्रोडक्ट्री कीमत शामिल है, जिसका मतलब ये हुआ कि ये कीमत लिमिटेड टाइम के लिए है, और इसकी कीमत बढ़ जाएगी.
फोन दो कलर ऑप्शन – स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो फैंटसी. वीवो T1 5G की पहली सेल 14 फरवरी दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा.
Vivo T1 5G में 6.58-इंच का IPS FHD+ डिस्प्ले है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट, और 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2.5D कर्व्ड एज के साथ आएगा. ये डिवाइस 2.2GHz क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आएगा, और इसे AnTuTu स्कोर 4,00,000+ मिला है. Vivo T1 5G में 5-लेयर टर्बो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी.
फनटच OS 12.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा. Vivo T1 5G ट्रिपल लेंस कैमरा 50-मेगापिक्सल लेंस और 2-मेगापिक्सल सेंसर है. सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C, 2.5/ 5GHz वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1,और डुअल नैनो SIM मिलता है. ये डिवाइस 187 ग्राम का है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |