Tuesday, April 19, 2022
Homeगैजेट8GB रैम, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरों के साथ OPPO A55s 5G...

8GB रैम, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरों के साथ OPPO A55s 5G फोन लॉन्‍च, जानें प्राइस


OPPO A55s 5G स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया गया है। यही फोन कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भी लॉन्‍च किया था, जिसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया था। इस बार यह एचडी रेजॉलूशन और मीडियाटेक के डाइमेंसिटी प्रोसेसर के साथ पैक किया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है। कंपनी ने पिछले हफ्ते OPPO A57 5G स्‍मार्टफोन को उसके होम मार्केट में उतारा था। ताजा लॉन्‍च बेहद खामोशी के साथ हुआ है। तो चलिए इस फोन की बाकी खूबियों के बारे में भी जानते हैं। 

सबसे पहले बात कीमत की। इसे दो रैम और एक स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,099 युआन (13,162 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,199 युआन (14,359 रुपये) है। इस डिवाइस को ब्रिस्क ब्लू, रिदम ब्लैक और टेम्परामेंट गोल्ड जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है। 

OPPO A55s 5G में 6.5 इंच का IPS LCD  डिस्‍प्‍ले है। इस डिस्‍प्‍ले में टियरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें सेल्‍फी कैमरा फ‍िट है। यह स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह फोन 480 निट्स की ब्राइटनेस देता है। फोन का पावर बटन ही फ‍िंगरप्रिंट सेंसर के रूप में बदल जाता है। 

फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, जो अधिकतम 8 जीबी रैम के साथ आता है। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है, जिस पर ColorOS 11.1 की लेयर है। फोन में 5000एमएएच की बैटरी है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कुल मिलाकर यह फा‍स्‍ट चार्ज होने वाला स्‍मार्टफोन नहीं है। 

OPPO A55s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्‍सल का है। इसे सपोर्ट करने के लिए 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा फोन में दिया गया है। सेल्‍फी कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। इस फोन को बाकी मार्केट में कबतक लाया जाएगा, इस बारे में अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में यह स्‍मार्टफोन बाकी मार्केट्स में भी पेश किया जा सकता है। 
 



Source link

  • Tags
  • oppo a55s
  • oppo a55s 5g
  • oppo a55s 5g price
  • oppo a55s 5g specifications
  • oppo a55s features
  • oppo a55s specifications
  • ओपो ए55 एस
  • ओपो ए55 एस 55जी स्‍पेक्‍स
  • ओपो ए55 एस 5जी
  • ओपो ए55 एस 5जी फीचर्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular