Thursday, April 7, 2022
Homeगैजेट8GB रैम, 4500mAh बैटरी के साथ दम दिखाएगा OnePlus Nord N20 स्‍मार्टफोन!

8GB रैम, 4500mAh बैटरी के साथ दम दिखाएगा OnePlus Nord N20 स्‍मार्टफोन!


वनप्‍लस (OnePlus) के नॉर्ड स्‍मार्टफोन लोगों ने पसंद किए हैं। मिड प्रीमियम रेंज में आने वालीं ये डिवाइसेज अपने फीचर्स की बदौलत जगह बनाने में कामयाब रही हैं। अब लगता है कि कंपनी एक-एक करके कई नॉर्ड स्‍मार्टफोन पेश करने की तैयारी में हैं। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और OnePlus Nord 2T जैसी अपकमिंग डिवाइसेज को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है Nord N20 5G का। इस फोन की पहली ऑफ‍िशियल इमेज सामने आने का दावा किया गया है। इमेज से यह वैसा ही मालूम पड़ता है, जैसा इसके रेंडर्स में अनुमान लगाया गया था। 

PC Mag ने Nord N20 5G की पहली ऑफ‍िशियल इमेज शेयर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्‍मार्टफोन Nord N10 5G की जगह लेगा। इसे अमेरिकी मार्केट को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि यह फोन अमेरिकी मार्केट्स में ही आएगा। इस महीने के आखिर में इसके लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है। 

रिपोर्ट में फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस पर भी बात की गई है। इसके मुताबिक, OnePlus Nord N20 5G में 6.43 इंच का AMOLED पंच होल डिस्प्ले होगा। यह FHD+ रेजॉलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। बायोमैट्रिक सिक्‍योरिटी के लिए फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। 

कहा जा रहा है कि नया वनप्‍लस नॉर्ड उस ओपो फोन का रीब्रैंड वर्जन हो सकता है, जिसे इंडिया में OPPO F21 Pro के नाम से लॉन्‍च किया जाने वाला है। 

OnePlus Nord N20 5G के बैक साइड में दो बड़े कैमरे हैं, साथ में एक और लेंस व एलईडी फ्लैश दिया गया है। इमेज देखकर पता चलता है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। कंपनी का लोगो भी बैक में सेटअप किया गया है। 64एमपी के अलावा फोन में 2-2 मेगापिक्‍सल के मैक्रो और डेप्‍थ सेंसर दिए जाएंगे। सेल्‍फी कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का होगा। यह फोन स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से पैक होगा, जिसे 8जीबी तक रैम का सपोर्ट दिया जाएगा। इंटरनल स्‍टाेरेज 128 जीबी होगा। फोन में 4500एमएएच बैटरी होने की बात कही गई है, जो 33 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

 



Source link

  • Tags
  • oneplus
  • oneplus nord n20 5g
  • oneplus nord n20 5g leak
  • oneplus nord n20 5g specification
  • वनप्‍लस नॉर्ड एन 20 5जी
  • वनप्‍लस नॉर्ड एन 20 5जी फीचर्स
  • वनप्‍लस नॉर्ड एन 20 5जी लीक
  • वनप्‍लस नॉर्ड एन 20 5जी स्‍पेक्‍स
  • वनप्लस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular