Tuesday, December 28, 2021
Homeगैजेट8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Tecno...

8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Tecno Pova 5G लॉन्च, जानें कीमत


Tecno Pova 5G स्मार्टफोन को कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। लेटेस्ट टेक्नो स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। टेक्नो पोवा 5जी फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है। साथ ही फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच डिज़ाइन और 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

Tecno Pova 5G price

Tecno Pova 5G की कीमत कथित रूप से $289 (लगभग 21,600 रुपये) हो सकती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत हो सकती है। फिलहाल कंपनी की साइट पर फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, फोन में सिंगल Aether Black कलर ऑप्शन पेश किया गया है।
 

Tecno Pova 5G specifications

टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS पर चलता है और इसमें 6.9 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 82.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 389ppi पिक्सल डेंसिटी मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम मौजूद है। साथ ही फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

टेक्नो पोवा 5जी में कनेक्टिविटी विकल्पों में डीटीएस स्पीकर्स, ब्लूटूथ वी5.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एफएम रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। साथ ही फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

 



Source link

  • Tags
  • tecno
  • tecno pova 5g
  • tecno pova 5g price
  • tecno pova 5g specifications
  • टेक्नो
  • टेक्नो पोवा 5जी
  • टेक्नो पोवा 5जी कीमत
  • टेक्नो पोवा 5जी स्पेसिफिकेशन
Previous articleव्हे प्रोटीन शरीर को बना देगा फौलाद जैसा मजबूत, मिलेंगे हैरान करने वाले ये 15 फायदे
Next articleसर्दियों में हेल्दी और सॉफ्ट स्किन पाने के लिए करें इन नैचुरल चीजों का प्रयोग, मिलेंगे फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular