Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेट8GB रैम के साथ Realme 9 5G और SE स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग...

8GB रैम के साथ Realme 9 5G और SE स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग आज!


स्‍मार्टफोन मेकर रियलमी (Realme) एक के बाद एक डिवाइस लॉन्‍च कर रही है। इसी क्रम में Realme 9 5G का लॉन्च आज दोपहर को इंडिया में होने जा रहा है। इसके साथ ही Realme 9 5G SE को भी पेश किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले Realme 9 5G स्मार्टफोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन (Geekbench certification) पर दिखाई दिया है, जिसमें फोन के प्रमुख स्‍पेक्‍स का खुलासा हुआ है। इसके अलावा, Realme Buds Air 3 को Realme India की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर देखा गया है। 

Realme 9 5G स्‍मार्टफोन ‘गीकबेंच वर्जन 5‘ में मॉडल नंबर RMX3388 के साथ मौजूद है। इसे सिंगल-कोर में 597 पॉइंट और मल्टी-कोर डिपार्टमेंट में 1769 पॉइंट मिले हैं। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसकी फ्रीक्‍वेंसी 2.00 GHz है। फोन में 6 जीबी रैम है और यह एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलती है। 

माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 4GB के साथ-साथ 8GB रैम में आएगा और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम के ऊपर  Realme UI 3.0 की लेयर होगी। कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि Realme 9 5G स्‍मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। 6.6 इंच के LCD पैनल में यह रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन में ट्रिपल या क्‍वॉड कैमरा सेटअप होने की उम्‍मीद है। यह एक बड़ी बैटरी से पैक होगा, जिसे फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

दूसरी ओर, Realme के Buds Air 3 को Realme India के पेज पर लिस्‍ट किया गया है। इस ईयरबड्स को Buds Air, Buds Air Neo और Buds Air Pro के साथ लिस्ट किया गया है। Buds Air 3 को मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस इवेंट में भी शोकेस किया गया था। यह डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है और इसमें लो-लेटेंसी, ट्रांसपेरेंसी मोड हैं। ये बड्स 30 घंटे तक बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। बड्स, पानी और धूल से बचे रहते हैं, क्‍योंकि इन्‍हें
IPX5 रेटिंग मिली है। 

आज होने वाले रियलमी के लॉन्‍च इवेंट में Realme 9 5G SE स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग भी हो सकती है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस स्‍नैपड्रैगन के चिपसेट से लैस होगी और डिस्‍प्‍ले में 144 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। रियलमी आज क्‍या कुछ पेश करेगी, इसका खुलासा अगले कुछ घंटों में हो जाएगा। तभी इन डिवाइसेज की कीमतों के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • realme 9 5g
  • realme 9 5g price in india
  • realme 9 5g se
  • realme 9 5g se price in india
  • realme 9 5g se specifications
  • Realme 9 5G Specifications
  • realme buds air 3
  • realme buds air 3 price in india
  • रियलमी 9 5जी
  • रियलमी 9 5जी se
  • रियलमी 9 5जी se प्राइस
  • रियलमी 9 5जी प्राइस
  • रियलमी बड्स एयर 3
Previous articleकार खरीदने वालों को झटका! महंगी हो जाएंगी गाड़ियां, जानें क्या है वजह?
Next articleअक्षय कुमार ने दुनिया के सामने कपिल शर्मा को कह दिया ‘बेवफा’, फिर खुद ही शेयर किया वीडियो
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular