Xiaomi 12 स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट की गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले Notebook Check द्वारा स्पॉट किया गया था, जिसके मुताबिक यह जानकारी मिली है कि यह फोन ग्लोबली 8 जीबी रैम से लैस होगा। बता दें, यह फोन चीन में 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ था। लिस्टिंग में फोन Xiaomi 12 2201123G के रूप में लिस्ट है और मदरबोर्ड की जगह ‘taro’ को जगह दी गई है, जो कि Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है। Xiaomi 12 2201123G, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह फोन का ग्लोबल वेरिएंट होगा। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 711 और मल्टी-कोर स्कोर 2834 है।
आपको बता दें, दिसंबर महीने में कंपनी ने चीन में Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। शाओमी 12 का चीनी वर्ज़न Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। फोन में 6.28 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जो कि 12 जीबी LPDDR5 रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगपिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस बीच टिपस्टर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर आगामी Xiaomi 12 Ultra की जानकारी दी है। चीनी कंपनी ने पिछले महीने Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro दोनों फोन को लॉन्च किया था, लेकिन उसके Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन को उस वक्त लॉन्च नहीं किया गया था। टिपस्टर के अनुसार, स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। टिप्सटर ने फोन के रियर पैनल का रफ स्कैच पोस्ट में शेयर किया है। स्कैच में सेंटर-अलाइंड कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जो कि Vivo की कथित X80 सीरीज़ का स्मार्टफोन जैसा है।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 12 अल्ट्रा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें सबसे पावरफुल टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। यह फोन फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर ने इससे पहले खुलासा किया था कि शाओमी 12 अल्ट्रा कंपनी का पहला फोन होगाजिसमें हाई ऑप्टिकल ज़ूम लेंस मौजूद होगा।