Saturday, January 22, 2022
Homeगैजेट8GB रैम और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा Xiaomi...

8GB रैम और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा Xiaomi 12 का ग्लोबल वेरिएंट! गीकबेंच लिस्टिंग से मिले संकेत…


Xiaomi 12 को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था और अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह ग्लोबली लॉन्च होगा। चीन से बाहर लॉन्च से पहले शाओमी 12 स्मार्टफोन गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 8 जीबी रैम की जानकारी प्राप्त हुई है। शाओमी 12 स्मार्टफोन गीकबेंच पर एंड्रॉयड 12 के साथ स्पॉट हुआ है। बता दें, कंपनी ने Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च किया था।

Xiaomi 12 स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट की गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले Notebook Check द्वारा स्पॉट किया गया था, जिसके मुताबिक यह जानकारी मिली है कि यह फोन ग्लोबली 8 जीबी रैम से लैस होगा। बता दें, यह फोन चीन में 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ था। लिस्टिंग में फोन Xiaomi 12 2201123G के रूप में लिस्ट है और मदरबोर्ड की जगह ‘taro’ को जगह दी गई है, जो कि Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है। Xiaomi 12 2201123G, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह फोन का ग्लोबल वेरिएंट होगा। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 711 और मल्टी-कोर स्कोर 2834 है।

आपको बता दें, दिसंबर महीने में कंपनी ने चीन में Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। शाओमी 12 का चीनी वर्ज़न Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। फोन में 6.28 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जो कि 12 जीबी LPDDR5 रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगपिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
 

इस बीच टिपस्टर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर आगामी Xiaomi 12 Ultra की जानकारी दी है। चीनी कंपनी ने पिछले महीने Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro दोनों फोन को लॉन्च किया था, लेकिन उसके Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन को उस वक्त लॉन्च नहीं किया गया था। टिपस्टर के अनुसार, स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। टिप्सटर ने फोन के रियर पैनल का रफ स्कैच पोस्ट में शेयर किया है। स्कैच में सेंटर-अलाइंड कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जो कि Vivo की कथित X80 सीरीज़ का स्मार्टफोन जैसा है।

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 12 अल्ट्रा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें सबसे पावरफुल टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। यह फोन फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर ने इससे पहले खुलासा किया था कि शाओमी 12 अल्ट्रा कंपनी का पहला फोन होगाजिसमें हाई ऑप्टिकल ज़ूम लेंस मौजूद होगा।

 



Source link

  • Tags
  • geekbench
  • Xiaomi
  • xiaomi 12 geekbench
  • xiaomi 12 global model
  • Xiaomi 12 launch
  • xiaomi 12 specifications
  • xiaomi 12 ultra
  • शाओमी
  • शाओमी 12
  • शाओमी 12 स्पेसिफिकेशन
  • शाओमीी 12 ग्लोबल मॉडल
  • शााओमी 12 अल्ट्रा xiaomi 12
Previous articleAndroid से iPhone पर स्विच करने का समय आ गया है क्या! Apple ने बताई वजह
Next articleSHOCKING kal raat.THIRDPARTY|CURRENT FEELINGS next action|hindi/English tarot card reading|TImeless
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular