Vivo स्मार्टफोन हाल ही में गीकबेंच साइट पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग में फोन Vivo V2132 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Vivo V23 Pro स्मार्टफोन हो सकता है। फोन का सिंगल-कोर स्कोर 593 से 679 प्वाइंट्स है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 2,655 से 2,829 प्वाइंट्स है। इन सभी लिस्टिंग में वीवो वी23 प्रो स्मार्टफोन के लिए एक जैसे स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। यह फोन ऑक्टा-कोर 2.0GHz ARM MT6893Z/CZA प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर का कोडनेम है।
वीवो वाई23 प्रो फोन की गीकबेंच लिस्टिंग्स में फोन 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 12 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग को सबसे पहले Nashville Chatter द्वारा स्पॉट किया गया था। अटकलें लगाई जा रही है कि वीवो स्मार्टफोन में कई रैम + स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन लॉन्च के वक्त प्राप्त होंगे।
वीवो वी23 प्रो स्मार्टफोन भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि आगामी स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा।
वीवो वी23 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें Vivo V23, Vivo V23 Pro और Vivo V23e स्मार्टफोन्स शामिल हो सकते हैं। वीवो वी23 फोन वीवो वी23 प्रो फोन के बाद लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि वीवो वी23 और वीवो वी23 प्रो फोन दिसंबर महीने में लॉन्च किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।