PassionateGeekz की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y7x कंपनी का आगामी स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कथित रूप से फोन की कीमत भारत में 18,000 रुपये के अंदर होगी।
रिपोर्ट में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है। कथित रूप से वीवो वाई7एक्स स्मार्टफोन Android 11 OS आधारित FunTouchOS UI पर काम करेगा। इसमें 6.44 इंच तक का LCD या फिर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा।
रिपोर्ट के अनुसार फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
फिलहाल फोन के कैमरा और बैटरी क्षमता की जानकारी साामने नहीं आई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।