Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेट85 km रेंज वाले Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड...

85 km रेंज वाले Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड इन 4 शहरों में भी शुरू


Bounce Infinity ने अपने E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड सर्विस को अब देश के चार और प्रमुख शहरों में शुरू कर दिया है। हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) की टेस्ट राइड सुविधा बेंगलुरु में शुरू की गई थी, और अब मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के इच्छुक लोग खरीदने से पहले इस स्कूटर को चला कर देख सकते हैं। कंपनी ने सभी शहरों में कई टच पॉइंट तैयार किए हैं, जहां लोग स्कूटर को टेस्ट राइड कर सकते हैं। Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 85km की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। कंपनी दावा करती है कि यह 8 सेकेंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है।

Bounce Infinity ने E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद में शुरू किए जाने की घोषणा की है। टेस्ट राइड सुविधा को सीमित समय के लिए शुरू किया गया है। कंपनी के अनुसार, मुंबई और अहमदाबाद में लोग 13 मार्च तक टेस्ट राइड सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। वहीं, हैदराबाद में टेस्ट राइड सुविधा 16 मार्च तक चालू रहेगी। पुणे में लोग 15 मार्च तक टेस्ट राइड ले सकते हैं। इच्छुक खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर टेस्ट राइड स्लॉट बुक कर सकते हैं। यहां आपको टेस्ट राइड सेंटर का एड्रेस भी मिल जाएगा। 

Bounce Infinity ने सबसे पहले E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड सुविधा बेंगलुरु में शुरू की थी, जहां कंपनी के अनुसार पहले हफ्ते में 2,900 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से 55 प्रतिशत ग्राहकों ने स्कूटर को बुक भी किया।

Bounce Infinity E1 को दो तरह से खरीदा जा सकता है। बैटरी और चार्जर के साथ इस ई-स्कूटर (e-scooter) की कीमत 68,999 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम) है, जबकि बिना बैटरी के इस स्कूटर को 45,099 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। दूसरे विकल्प में स्कूटर को बैटरी-एज-ए-सर्विस (Battery-As-A-Service) सब्सक्रिप्शन के साथ चलाना होगा। इसमें यूज़र मामूली कीमत पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से बैटरी पैक स्वैप कर सकेंगे।

Infinity E1 में 2kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो फुल चार्ज में 85km की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। जबकि कंपनी ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर की जानकारी नहीं दी है। यह जरूर बता दिया है कि E1 में मैक्सिमम टॉर्क आउटपुट 83Nm है। बाउंस का दावा है कि Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 सेकेंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप-स्पीड 65 kmph है। किसी भी नॉर्मल इलेक्ट्रिक सॉकेट से कनेक्ट करके बैटरी पैक को लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर भी दो राइडिंग मोड्स- पावर और इको के साथ आता है।



Source link

  • Tags
  • bounce infinity
  • Bounce Infinity E1
  • bounce infinity e1 electric scooter review
  • bounce infinity e1 price
  • बाउंस इनफिनिटी
  • बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • बाउंस इनफिनिटी ई1
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Wonder Woman (2017) Film Explained in Hindi Summarized हिन्दी

खुद को शीशे में कैद कर इस एक्ट्रेस ने दिए ऐसे-ऐसे पोज, तस्वीरें देख हिल गए फैंस!