Jio
जियो कंपनी 666 रुपये के रीचार्ज में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डाटा प्लान की सुविधा प्रदान करती है। यह प्लान ग्राहकों को रोज़ाना 1.5 जीबी डाटा की सुविधा प्रदान करता है। वहीं, यदि आप डेली 2 जीबी डाटा वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो आप 719 रुपये का प्लान ले सकते हैं। डाटा के अलावा, यह दोनों प्लान अनलिमिटिड कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स प्रदान करते हैं।
Airtel
जियो की तुलना में एयरटेल कंपनी महंगे रीचार्ज प्लान लेकर आती है। एयरटेल नेटवर्क ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान के लिए 719 रुपये का प्लान एक्टिवेट कराना होगा। इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स भी शामिल है। डेली 2 जीबी डाटा वाले प्लान के लिए आपको 839 रुपये का प्लान लेना होगा, जिसमें कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स के साथ Xstream Mobile Pack प्राप्त होता है।
VI
वोडाफोन आइडिया कंपनी के रीचार्ज प्लान हूबहू एयरटेल कंपनी के समान है। वीआई ग्राहकों को भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान के लिए 719 रुपये का प्लान एक्टिवेट कराना होगा। इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स भी शामिल है। वहीं, डेली 2 जीबी डाटा प्लान के लिए 839 रुपये का प्लान लेना होगा, जिसमें कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स शामिल हैं।
वीआई कंपनी इस प्लान में अन्य बेनेफिट्स के तहत “Weekend Roll Over” और “Binge All Night” की भी सुविधा देती है।