Monday, February 28, 2022
Homeगैजेट84 दिनों तक Airtel के इस प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा,...

84 दिनों तक Airtel के इस प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, जानें कीमत


रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाद एयरटेल (Airtel) भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल यूं तो अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इसका स्मार्ट रिचार्ज प्लान (Airtel Smart Recharge) 99 रुपये से शुरू होता है। जबकि इसके अनलिमिटिड प्लान 155 रुपये से शुरू हैं। आज के समय में जब डिजिटलाइजेशन के कारण अधिकतर काम ऑनलाइन हो रहे हैं तो इंटरनेट डेटा की जरूरत दिनभर महसूस होती है। जिन ग्राहकों के पास वाई-फाई की सुविधा नहीं है, उनके लिए कई बार प्रतिदिन 1.5GB डेटा प्लान (1.5 GB daily data plan) में मिलने वाला इंटरनेट कम पड़ जाता है। ऐसे में आपको एक ऐसा रिचार्ज प्लान चाहिए जो कम से कम 2 जीबी डेली डेटा के साथ आता हो। हम आपको एयरटेल के ऐसे ही एक प्लान के बारे में बता रहे हैं। 

एयरटेल Rs 839 प्लान (Airtel Rs 839 Plan): एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए 839 रुपये का प्लान पेश करती है जिसमें आपको प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। आपको जानकर खुशी होगी कि यह प्लान पूरे 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसका मतलब है कि आपको लगभग तीन महीने तक रोजाना 2 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps रह जाती है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है और साथ ही आपको रोजाना 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। 

इस प्लान के साथ आपको कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इसमें आपको 84 दिनों तक Xstream Mobile Pack मिलता है जिसके अंतर्गत आप नीचे दिए गए Xstream चैनलों में से किसी भी एक चैनल पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं। ये चैनल हैं- SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX चैनल। Airtel Xstream App के माध्यम से आप इनमें से किसी भी एक चैनल पर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कंटेंट का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ ग्राहक को अमेजॉन प्राइम वीडियो का 30 दिन का फ्री ट्रायल भी मिलता है। 

प्लान के साथ मिलने वाला एक और बेनिफिट फ्री हैलो ट्यून्स (Airtel Free Hello Tunes) का है जिसमें आप प्लान की वैधता तक अपने फोन पर अलग अलग गानों के रूप में डायलर ट्यून, या हैलो ट्यून सेट कर सकते हैं। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी शामिल है और साथ ही Shaw Academy की तरफ से एक साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

यहां पर आपको बता दें कि एयरटेल में 838 रुपये का प्लान भी उपलब्ध है। आप इन दोनों रिचार्ज प्लान में कन्फ्यूज न हों। 838 रुपये के प्लान में केवल 56 दिनों की वैधता मिलती है। जबकि, जैसा ऊपर भी बताया गया है, 839 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी गई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • airtel rs 839 plan
  • airtel rs 839 plan benefits
  • airtel rs 839 plan data limlit
  • airtel rs 839 plan details
  • airtel rs 839 plan details in hindi
  • airtel rs 839 plan full details
  • airtel rs 839 plan internet data
  • airtel rs 839 plan की पूरी जानकारी
  • airtel rs 839 plan के फायदे
  • airtel rs 839 plan बेनिफिट्स
  • एयरटेल 839 रुपये के प्लाने के फायदे
  • एयरटेल का 2 जीबी डेटा वाला प्लान
  • एयरटेल का 839 रुपये का रिचार्ज प्लान
  • एयरटेल के 839 रुपये के रिचार्ज प्लान की डीटेल्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular