Monday, October 18, 2021
Homeगैजेट8,300mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले के साथ Oukitel WP17 फोन...

8,300mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले के साथ Oukitel WP17 फोन लॉन्च, जानें कीमत


Oukitel WP17 को कंपनी के लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड है, जो कि फोन को पानी की 1.5 मीटर की गहराई तक चालू रखता है। साथ ही यह IP69K सर्टिफाइड भी है, जो कि फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाता है। Oukitel WP17 फोन MIL-STD-810G रेटेड भी है, जो कि फोन को 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रखता है। इसके अलावा, इस फोन में बड़े डिस्प्ले के साथ शानदार बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।
 

Oukitel WP17 price

Oukitel WP17 स्मार्टफोन की कीमत $399.99 (लगभग 30,138 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है। लेकिन फोन की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहक इस फोन को $199.99 (लगभग 15,069 रुपये) में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया यह फोन सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही आता है।
 

Oukitel WP17 Specifications

Oukitel WP17 फोन में 6.78 इंच का Full-HD+ (2400×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में Mali-G76 GPU, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 20 मेगापिक्सल का नाइट वर्ज़न कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

फोन में 8,300 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिवटी की बात करें, तो इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई आदि मौजूद है। जैस कि हमने बताया यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड है, जो कि फोन को पानी की 1.5 मीटर की गहराई तक चालू रखता है। साथ ही यह IP69K सर्टिफाइड भी है, जो कि फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाता है। Oukitel WP17 फोन MIL-STD-810G रेटेड भी है, जो कि फोन को 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रखता है।

फोन का डायमेंशन 176x83x14.9mm और भार 320 ग्राम है।
 



Source link

  • Tags
  • oukitel wp17
  • oukitel wp17 price
  • oukitel wp17 specifications
RELATED ARTICLES

4 महीने तक फ्री ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस दे रही BSNL, जानें किसे और कैसे मिलेगा फायदा

5,000mAh बैटरी 30W VOOC रैपिड चार्जिंग के साथ आएगा Oppo K9s फोन!

Flipkart Big Diwali सेल आज से सबके लिए शुरू, मोबाइल और लैपटॉप पर मिल रहा है 80 फीसदी तक डिस्काउंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular