GizmoChina के अनुसार, Horwin SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत €3,990 (लगभग 3.40 लाख रुपये) है और इसे यूरोप में 2022 के शुरुआती महीनों में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि सटीक तारीख की जानकारी शेयर नहीं की गई है।
Horwin SK3 दिखने में स्टाइलिश है। इसका डिज़ाइन स्पोर्टी है। फ्रंट में एक बड़ी फुल एलईडी हेडलाइट मिलती है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले से लैस आता है। पावर की बात करें, तो इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 6.2 kW पावर जनरेट करती है, जिसकी बदौलत स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है।
वहीं, SK3 में बैटरी के दो विकल्प मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि इन-बिल्ट बैटरी पैक के जरिए यह स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज निकाल सकता है। कंपनी के अनुसार, इतनी रेंज स्कूटर को 45km/h की स्पीड पर क्रूज़ कर हासिल की जा सकती है। इसके अलावा, यदि सेकंड्री बैटरी का इस्तेमाल किया जाए, तो राइडर कुल 160 किलोमीटर की रेंज हासिल कर सकता है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी मिलता है। इसे 8A चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है और बैटरी पैक लगभग 4.5 घंटे में चार्ज हो सकता है।
इसमें काफी अंडर सीट स्टोरेज भी मिलता है, जिसके अंदर सेकंड्री बैटरी पैक को फिट किया जा सकता है और साथ ही बैकपैक या हेलमेट के लिए जगह भी बनाई जा सकती है। इसके अलावा, स्कूटर स्मार्ट फीचर्स, जैसे कि कीलेस स्टार्ट, नेविगेशन सपोर्ट आदि से भी लैस आता है।