Nokia 105 African Edition price, availability
Nokia 105 African Edition का प्राइस अभी तक कंपनी की ओर से जारी नहीं किया गया है। यह फोन अफ्रीका में लॉन्च किया गया है और रिटेल स्टोर्स से जल्द ही खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन को नोकिया की ऑफिशिअल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। यह दो कलर वेरिएंट्स- चारकोल और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
Nokia 105 African Edition specifications
Nokia 105 African Edition के स्पेसिफिकेशन्स में 1.77 इंच की QVGA स्क्रीन मिलती है। यह एक डुअल सिम फोन है और इसका बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट से बना है। नोकिया के इस लेटेस्ट फीचर फोन में unisoc 6531E प्रोसेसर दिया गया है जिसे 4MB रैम के साथ पेअर किया गया है। फोन में स्टोरेज भी 4MB की ही दी गई है। नोकिया 105 के अफ्रीकन एडिशन में 2G कनेक्टिविटी है और यह Series S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 10 गेम पहले से ही इंस्टॉल किए गए मिलते हैं जिनमें पॉपुलर Snake Game भी है।
इसके पावर बैकअप फीचर्स की बात करें तो इस फीचर फोन में 800mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि यह फोन को 18 दिन तक स्टैंडबाय मोड में चालू रख सकती है। वहीं, अगर इसके टॉक टाइम बैकअप की बात करें तो यह 12 घंटे तक कॉलिंग का बैकअप दे सकती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के साथ माइक्रोयूएसबी कनेक्टर दिया गया है। फोन के टॉप कॉर्नर पर बिल्ट इन टॉर्चलाइट भी दी गई है।
Nokia 105 African Edition में कुछ अन्य फीचर्स जैसे फोनबुक भी मिलती है जिसमें 2000 कॉन्टेक्ट्स को रखा जा सकता है। इसके अलावा फोन की मेमोरी में 500 SMS मैसेज भी स्टोर किए जा सकते हैं। फोन के डायमेंशन 121 x 14.5 x 50mm हैं और इसका वजन केवल 10 ग्राम बताया गया है। बात जब फीचर फोन की आती है तो Nokia 105 दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले फीचर फोन में सबसे आगे है और इसका यह नया एडिशन भी इतना ही पॉपुलर होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।