Sunday, February 20, 2022
Homeगैजेट8000mAh बैटरी, 13MP रियर कैमरा के साथ TCL TAB MAX टैबलेट लॉन्च,...

8000mAh बैटरी, 13MP रियर कैमरा के साथ TCL TAB MAX टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत


TCL की ओर से नई टैबलेट मार्केट में लॉन्च की गई है। कंपनी ने इसे TCL TAB MAX के नाम से लॉन्च किया है। यह 10.4 इंच की डिस्प्ले के साथ आती है और स्टाइलस पेन को सपोर्ट करती है। कोरोना महामारी के बाद से टैबलेट मार्केट में बूम देखा गया है और कॉर्पोरेट के साथ-साथ सरकारी कामकाजों में वर्क फ्रॉम का ट्रेंड चला। इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसके डिस्प्ले में एक Eye-Comfort मोड फीचर दिया है। लम्बे समय तक इस्तेमाल किए जाने पर भी आंखों को यह नुकसान होने से बचाती है, ऐसा कंपनी की ओर से कहा गया है। 
 

TCL TAB MAX price, availability

TCL TAB MAX की कीमत $219 (लगभग 16,000 रुपये) है। 21 फरवरी से इसे AliExpress से खरीदा जा सकेगा। यह टैबलेट ग्रे कलर में आती है। इसके साथ कंपनी ने तीन एक्सेसरी दी हैं जिनमें एक फ्लिप केस, एक स्टाइलस पेन और एक कीबोर्ड शामिल है।
 

TCL TAB MAX specifications

TCL TAB MAX में 10.4 की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 2000 x 1200 पिक्सल का फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन है। डिस्प्ले के चारों ओर के बेजल ज्यादा पतले नहीं हैं और ध्यान खींचते हैं। जैसा कि पहले बताया गया है, इसकी डिस्प्ले में आई-कम्फर्ट मोड दिया गया है ताकि हानिकारक नीली रोशनी को रोक सके और आंखों को नुकसान होने से बचा सके। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलईडी प्लैश की सुविधा है। इसके फ्रंट साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिप है जिसे 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। टैबलेट में  8,000mAh की बैटरी है और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। आउट ऑफ द बॉक्स यह एंड्रॉयड 11 के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ v5.0 सपोर्ट है। टैबलेट में TCL Kids ऐप पहले से ही इंस्टॉल की हुई आती है। साउंड के लिए इसमें डुअल स्पीकर है। इसमें आपको 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं मिलेगा लेकिन ऑडियो और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Hemant Kumar
Hemant Kumar is Senior Sub-Editor at Gadgets 360 and writes on various tech subjects like apps, gaming, mobiles, PCs, and wearables. Apart from that, he also works on web … और भी »

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • tcl tab max
  • tcl tab max features
  • tcl tab max price
  • tcl tab max specifications
  • टीसीएल टैब मैक्स प्राइस
  • टीसीएल टैब मैक्स फीचर्स
  • टीसीएल टैब मैक्स स्पेसिफिकेशन
Previous articleSamantha Ruth Prabhu ने दिखाया अपना सबसे बोल्ड अवतार, झरने के नीचे लगाई आग
Next articleरिलीज से पहले विवादों में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, भंसाली के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular