Mahindra e-Alfa कार्गो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को भारत में 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को देशभर में 300 आउटलेट्स पर बेचा जाएगा। महिंद्रा ई-अल्फा कार्गो पर 1 साल / असीमित किलोमीटर की वारंटी भी दे रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Mahindra e-Alfa Cargo इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में 1.5kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी बदौलत यह 25 kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। अपने बयान में महिंद्रा ने दावा किया है कि ई-अल्फा कार्गो को चलाने पर लागत सिर्फ 59 पैसे प्रति किलोमीटर आएगी और कंपनी द्वारा कुछ स्टैंडर्ड गणनाओं से पता लगाया गया है कि यह डीजल कार्गो थ्री-व्हीलर की तुलना में ईंधन लागत में 60,000 रुपये प्रति वर्ष की बचत कराएगा।
कंपनी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल की मोटर 1.5kW का पीक पावर आउटपुट देने में सक्षम है। इसमें डुअल-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जो 7-डिग्री की ग्रेडेबिलिटी सुनिश्चित करता है। जैसा कि हमने बताया, e-Alfa Cargo की पेलोड क्षमता 310 किलोग्राम है। यह फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस आता है। इस इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर को इसके साथ मिलने वाले स्टैंडर्ड 48 V/15 A चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।