आंगनबाड़ी में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए ICDS महिला एवं बाल विकास विभाग गुजरात ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के रिक्ति पदों के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 8000 से ऊपर पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां गुजरात के विभिन्न जिलों के लिए हैं. इनके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है.
उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे गुजरात आंगनबाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है.
ऑनलाइन यहां करें आवेदन
गुजरात आंगनवाड़ी के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – e-hrms.gujarat.gov.in यहां से आपको इन वैकेंसीज का डिटेल भी पता चल जाएगा. जिस जिले के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं या 12वीं पास की हो.अगर आयु सीमा की बात करें तो गुजरात आंगनवाड़ी के पदों के लिए 18 से 33 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
गुजरात आंगनवाड़ी के इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे भी?
डीआरडीओ ने निकाली इन पदों पर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI