Sunday, February 6, 2022
Homeगैजेट8 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है 20W...

8 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है 20W स्पीकर वाला धांसू Smart TV, मिलेगा 60Hz का डिस्प्ले


फ्लिपकार्ट टीवी डेज़ (Flipkart TV Days) की शुरुआत आज (6 फरवरी) से हो गई है, और इसका आखिरी दिन 10 फरवरी 2022 है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में अलग-अलग पॉपुलर ब्रांड के स्मार्ट टीवी पर छूट मिल रही है, और लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि यहां से टीवी को 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Samsung 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी पर 25% की छूट दी जा रही है. इसपर नो-कॉस्ट EMI मिल रही है, जो कि 1,899 प्रति महीने से शुरू होती है. इस टीवी में ग्राहकों को 20W का स्पीकर भी मिलता है.

(ये भी पढ़ें-खुशखबरी! 7,199 रु जितना सस्ता हुआ 5000mAh बैटरी वाला बेस्ट सेलर स्मार्टफोन, मिलेगा HD+LCD डिस्प्ले)

OnePlus Y Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV को ग्राहक सेल में 16,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी पर ग्राहकों को 17% की छूट दी जा रही है. इसपर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. ग्राहकों को इस टीवी में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.

11% डिस्काउंट पर पाएं दमदार टीवी
Realme 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV पर 11% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ग्राहकों के लिए इसे 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी में 24W का स्पीकर आउटपुट और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.

(ये भी पढ़ें- Telegram TIPS: टेलीग्राम के किसी भी मैसेज को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं आप, यहां जानें सभी स्टेप्स….)

Kodak 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV को इस सेल में 23% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे 7,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस टीवी में HD रेडमी 1366×768 पिक्सल मिलते हैं. इसमें 20W का स्पीकर आउटपुट मिलता है, और इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.

Tags: Flipkart, Tech news, TV



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular