Monday, January 10, 2022
Homeगैजेट8 हज़ार रुपये से कम में मिल रहा है Samsung का 5000mAh...

8 हज़ार रुपये से कम में मिल रहा है Samsung का 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, यहां हैं बड़ा ऑफर


फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल का आज (9 जनवरी 2022) आखिरी दिन है. सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स,(electronics) फैशन (Fashion) समेत स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल में मिलने वाले स्मार्टफोन ऑफर की बात करें तो ग्राहकों के लिए यहां पर एक अलग से बैनर पेज लाइव किया गया है, जिसका टाइटल ‘India ka mobile superstore’ रखा गया है. सेल में मोटोरोला, रियलमी, सैमसंग, ऐपल जैसे फोन पर ऑफर दिया जा रहा है, और इसमें से ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी A03 Core को ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन की सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में HD+ डिस्प्ले और इसका कैमरा है.आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स के बारे में…

(ये भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी; अब हर कोई खरीद सकेगा ये पॉपुलर Apple iPhone! जानें कितनी कम हो गई कीमत)

Samsung Galaxy A03 Core इसमें 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें एचडी+ रेजोल्यूशन स्क्रीन है. इसे दो कलर ब्लैक और ब्लू ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. ये UNISOC SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें से चार कोर 1.6Ghz पर देखे गए हैं जबकि अन्य चार कोर 1.2Ghz पर ट्वीक किए गए हैं.

बजट फोन में अच्छा कैमरा
कैमरे के तौर पर Samsung Galaxy A03 Core के रियर में फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेटअप है. इसके अलावा इसके नॉच में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर है. इसमें 2GB RAM और 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता मिल रहा है 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Vivo का धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा खूबसूरत डिज़ाइन)

सैमसंग ने स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है. पावर के लिए इसमें 5,000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं.

Tags: Flipkart, Samsung, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular