नई दिल्ली. भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) सेगमेंट बेहद पॉपुलर है और इसमें कई सारे मॉडल्स मौजूद हैं. कॉम्पैक्ट SUV यानी एक ऐसी गाड़ी जो साइज में जरूर छोटी हो, लेकिन दिखने में एक एसयूवी तरह हो और चलाते वक्त भी आपको एक SUV का अहसास मिले. बाजार में इन दिनों इस सेगमेंट में कई गाड़ियां मौजूद है.
टाटा पंच (Tata Punch), मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) और महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यहां आपको इन कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में बाते रहे हैं.
Tata Punch
टाटा मोटर्स ने पंच को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया है. टाटा मोटर्स ने Tata Punch कार की शुरूआती कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. टाटा की इस एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है. यह कार 6.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे और 16.5 सेकंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Tata Punch कार को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट (NCAP crash test) में एडल्ट सेफ्टी के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल एयरबैग दिए गए. इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और कॉर्नर सेफ्टी कंट्रोल मिलेगा. इसकी कीमत 5.64 लाख रुपए से शुरू होती है.
Maruti Vitara Brezza
मारुति विटारा ब्रीजा कंपनी की अब तक की पहली बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है, जो इतने कम समय में इतनी अधिक बिकी है. इसे कंपनी ने 2016 में लॉन्च किया था. इसने अपने शानदार लुक से एसयूवी सेक्शन में एक क्रांति ला दी. इस गाड़ी जितना शानदार लुक किसी और सेगमेंट की गाड़ी में नहीं देखने को मिलता है. पिछले साल कंपनी ने इसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया था. गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक के ऑप्शन में है. वहीं कीमत के मामले में Maruti Suzuki Vitara Brezza की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,52,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें- जनवरी में लॉन्च हुईं ये बेहतरीन बाइक्स, माइलेज और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Mahindra XUV300
XUV300 देश की सबसे सेफ मिड-साइज एसयूवी है. जिसे ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग्स में 5 स्टार मिले हैं. इस एसयूवी में आपको हाइटेक फीचर्स के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. ऐसे में आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इसके ट्रिम का चुनाव कर सकते हैं. महिंद्रा ने इस एसयूवी को किसी लग्जरी कार की तरह डिजाइन किया है. कंपनी ने लग्जरी कार में मिलने वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर इस एसयूवी में दिया है. जो आपको पर्यावरण के साथ कनैक्ट करता है. इसके साथ ही XUV300 में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra, Maruti Suzuki, Tata Motors