Tuesday, December 21, 2021
Homeखेल'8 मिनट में 2 किमी नहीं दौड़े तो कटेगी सैलरी', फिटनेस पर...

‘8 मिनट में 2 किमी नहीं दौड़े तो कटेगी सैलरी’, फिटनेस पर इस देश के क्रिकेट बोर्ड का फरमान


नई दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के फिटनेस पर अब कोई समझौता करने के मूड में नहीं है. अगले साल से खिलाड़ियों के लिए टीम में चयन का पैमाना और सख्त होगा. श्रीलंका बोर्ड ने इसकी गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत 2 किलोमीटर की दौड़ के लिए जो समयसीमा तय की गई थी. उसे और कम कर दिया गया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी 2 किलोमीटर दौड़ने के लिए 8.55 मिनट से अधिक समय लेता है, तो उसका टीम में सेलेक्शन नहीं होगा.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की फिटनेस और दम-खम नापने के लिए यो-यो टेस्ट को हटाकर इस साल की शुरुआत में 2 किमी दौड़ का टेस्ट शुरू किया था. इस टेस्ट के तहत खिलाड़ियों को 2 किमी की दौड़ 8.35 मिनट में पूरी करनी थी. हालांकि, क्रिकेट सलाहकार समिति की गुजारिश के बाद इस समयसीमा को बढ़ाकर 8.55 मिनट कर दिया गया.

अब चयनकर्ता चाहते हैं कि श्रीलंकाई टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी 8.10 मिनट के भीतर 2 किमी की दौड़ पूरी करें. जो लोग इस तय समयसीमा से नीचे 8.35 मिनट में यह दौड़ पूरी करते हैं तो वो सेलेक्शन के पात्र तो होंगे, लेकिन बोर्ड खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट फीस में से कुछ हिस्सा काट लेगी.

फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं: SLC
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन प्रमोदया विक्रमसिंघे ने कहा, “अगर कोई खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में 2 किमी की दौड़ 8.35 मिनट में पूरी कर रहा था तो उसे अब यह दूरी 8.10 मिनट में पूरी करनी होगी. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करें और अब हम इस मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि बीते कुछ महीनों में खिलाड़ियों की फिटनेस में काफी सुधार आया है. लेकिन हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से खुद को और मजबूत बनाएं.”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के क्रिकेटर यासिर शाह बच्ची से रेप के मामले में फंसे, एफआईआर हुई दर्ज

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच 25 दिसंबर को रोचक भिड़ंत, फाइनल में भी दोनों टीमें हो सकती हैं आमने-सामने

7 जनवरी को खिलाड़ियों का पहला फिटनेस टेस्ट
श्रीलंकाई खिलाड़ियों का पहला फिटनेस टेस्ट 7 जनवरी को होगा. इसमें कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों को हिस्सा लेना होगा. इसके अलावा महीने में कभी भी खिलाड़ियों की टेस्टिंग हो सकती है
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को श्रीलंका का नया कंसल्टेंट कोच नियुक्त किया गया है. वह 2022 में एक साल के लिए टीम से जुड़े रहेंगे. जयवर्धने के आने के बाद टीम में और भी बदलाव हो सकते हैं

Tags: Cricket news, Mahela Jayawardene, Sri Lanka Cricket Team, Sri Lanka National Cricket Team





Source link

  • Tags
  • cricket news
  • Fitness test
  • Mahela Jayawardene
  • SLC
  • Sri lanka Cricket Board
  • Sri Lanka cricket team
  • Yo Yo Test
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम
  • श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular