Shani Dev : जिन लोगों के जीवन में बाधा, कष्ट और चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. पंचांग के अनुसार 8 जनवरी 2022 को शनिवार है. इस दिन पौष मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. जिन लोगों पर शनि भारी हैं. कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में है. या फिर साढ़े साती और ढैय्या आदि बनी हुई है तो आने वाला शनिवार आपके लिए विशेष है.
8 अंक है शनि का अंक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 8 अंक को शनि का अंक माना गया है. कैलेंडर के अनुसार शनिवार को 8 तारीख है. इसलिए शनि देव की पूजा करने के लिए 8 जनवरी 2022 का दिन उत्तम है.
Putrada Ekadashi 2022 : पुत्रदा एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजन सामग्री लिस्ट
इन 5 राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि
मिथुन और तुला राशि शनि की ढैय्या. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इन 5 राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि है. इसलिए इन 5 राशि वालों के लिए शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्तम अवसर बना हुआ है.
शनि की महादशा
जिन लोगों की कुंडली में शनि की महादाशा, अंर्तदशा या प्रत्यंतर दशा चल रही है, उनके लिए भी यह दिन शुभ है. इस दिन शनि चालीसा का पाठ और शनि से जुड़ी चीजों का दान उत्तम फल प्रदान करने वाला है. इस दिन शनि मंत्र का जाप भी कई प्रकार की अशुभता को दूर करने में सहायक है.
इन बातों का ध्यान रखें
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्मफलदाता भी कहा गया है. शनि देव को सभी ग्रहों में न्यायाधीश बताया गया है. शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि देव को परिश्रम, नियम, अनुशासन अधिक प्रिय है. इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें-
- वृद्ध, कमजोर और परिश्रम करने वाले का भूलकर भी अपमान न करें.
- पशु-पक्षियों को हानि न पहुंचाएं. इनकी रक्षा और सेवा करें.
- गरीबों को अनाज, काला कंबल आदि का दान कर सकते हैं.
- कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.
- गलत कार्यों को न करें.
यह भी पढ़ें:
30 साल बाद शनि इस राशि में कर रहे हैं प्रवेश, 4 राशि वालों की किस्मत सोने की तरह चमकने के आसार
Rahu 2022 : तुला राशि वालों को अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए, चोट चपेट से रहें सावधान