Jio के इस सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत महज 399 रुपये है। इस कीमत में आपको पूरे महीनेभर तक के लिए प्लान की सुविधाएं इस्तेमाल के लिए प्राप्त होगी। आइए जानते हैं जियो के इस सस्ते पोस्टेपड प्लान में यूज़र्स के लिए क्या खास मौजूद है।
जियो का ये 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान ग्राहकों को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा प्रदान करता है, जो कि बिना FUP लिमिट के प्राप्त होगी। इस पोस्टपेड प्लान को लेने के बाद आप महीनेभर तक किसी भी नेटवर्स पर अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा का आनंद ले सकते हैं। बिल्कुल एक प्रीपेड रीचार्ज प्लान की तरह। हालांकि, पोस्टपेड प्लान में आपको पहले बेनेफिट्स लाभ प्राप्त होता है और उसके बाद आप प्लान का भुगतान करते हैं।
कॉलिंग की तरह इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की भी सुविधा प्राप्त होती है। डाटा की बात करें, तो ये पोस्टपेड प्लान ग्राहकों को महीनेभर के लिए 75 जीबी डाटा मुहैया कराता है। डाटा कोटा खत्म होने के बाद 1 जीबी के लिए ग्राहकों से 10 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है। साथ ही यह प्लान 200 जीबी तक डाटा रोलओवर भी प्रदान करता है।
अब इस प्लान के तहत मिलने वाले खास बेनेफिट की बात करें, तो वो है एक साथ तीन OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलना। जी हां, जियो इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।