Friday, February 4, 2022
Homeगैजेट715 KM की रेंज से लैस BYD की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द...

715 KM की रेंज से लैस BYD की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स लीक


BYD के पास चीन में इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) का बड़ा बेड़ा है। चीनी वाहन निर्माता को घरेलू बाज़ार में सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां (electric vehicles) बनाने के लिए जाना जाता है। आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BYD नई Han EV पर भी काम कर रही है, जो लॉन्ग रेंज से लैस होगी। यह मौजूदा Han इलेक्ट्रिक कार का रिफ्रेश्ड मॉडल होगा। रिपोर्ट में ईवी को लेकर मिली कई जानकारियों को शेयर किया गया है।

ITHome की रिपोर्ट (via Gizmochina) में चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा न्यू एनर्जी व्हीकल मॉडल (NEV) के लेटेस्ट बैच की लिस्ट का हवाला देते हुए अपकमिंग Han EV के बारे में कुछ जानकारियां मुहैया कराई गई है दिलचस्प जानकारी सामने आई। नई हान इलेक्ट्रिक कार को बेहतर रेंज के साथ उतारा जाएगा। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Han EV का मौजूदा मॉडल 605 km की रेंज देने में सक्षम है। लिस्ट में मौजूद जानकारी के अनुसार, अपकमिंग रिफ्रेश्ड मॉडल 715 km की जबरदस्त रेंज से लैस होगा। 

रिपोर्ट आगे बताती है कि ऑटोमोबाइल कंपनी केवल इस मॉडल पर काम नहीं कर रही है। एक अन्य मॉडल पर भी काम चल रहा है, जिसकी रेंज 610 किलोमीटर होगी, लेकिन दोनों नए वेरिएंट में 85.44KWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा।
 

Photo Credit: IT HOME

कम रेंज वाला मॉडल डुअल मोटर्स से लैस आता है, जिसमें एक मोटर फ्रंट और एक बैक में फिट होगी। इसमें आगे वाली मोटर 180kW क्षमता की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम होगी, जबकि पीछे फिट की गई मोटर कथित तौर पर 200kW क्षमता की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगी। दूसरी ओर, 715 किलोमीटर रेंज वाला मॉडल 180kW क्षमता की मैक्सिमम पावर और 350nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली सिंगल मोटर के साथ आएगा।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कार का डिज़ाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा, लेकिन फ्रंट ग्रिल को थोड़ा बड़ा किया गया है। कीमत, उपलब्धता और फीचर्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है, लेकिन क्योंकि मॉडल NEV की लिस्ट में इन मॉडल को शामिल किया गया है, ऐसे में हम आने वाले समय में इनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं।



Source link

  • Tags
  • byd han
  • byd han electric car
  • han electric car
  • han ev
  • बीवाईडी
  • बीवाईडी हान
  • बीवाईडी हान इलेक्ट्रिक कार
Previous articleकोच जस्टिन लैंगर के कार्यकाल में विस्तार से पहले प्रदर्शन की समीक्षा को कमिंस ने ठहराया सही
Next articleMTV Roadies: रणविजय सिंह ने शो को कहा अलविदा, अब सोनू सूद करेंगे होस्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Breaking the Girls (2012) Mystery Hollywood Movie Explained In Hindi

Deadly Illusions (2021) Mystery Thriller Hollywood Movie Explained In Hindi