Thursday, December 16, 2021
Homeटेक्नोलॉजी7000 mAH की बैटरी के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन

7000 mAH की बैटरी के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन


Smartphone Offer: नया स्मार्टफोन खरीदना है लेकिन आप बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम यहां आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो कि 7000mAh की बैटरी (Big Battery Smartphone) के साथ आते हैं. इसमें सैमसंग के फोन सबसे ज्यादा हैं. इन फोन्स की कीमत भी ज्यादा नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स क्या हैं.

Samsung Galaxy M62
इसमें सबसे खास इसकी बैटरी है. इसमें 7000mAH की बैटरी दी गई है. इस फोन को 3 कलर ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में खरीदा जा सकता है. यह फोन डुअल सिम है और इसमें 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और 2 कैमरे 5-5 मेगापिक्सल के हैं. फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत करीब 24000 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Samsung Price Cut: सैमसंग के इस फोन की कीमत में 50,000 रुपये की कटौती, ये है नई कीमत और ऑफर

Tecno POVA 2 
इस स्मार्टफोन में भी 7000mAH की बैटरी दी गई है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इनके अलावा एक एआई लैंस भी दिया गया है. इस फोन की अमेजन पर 11999 रुपये है. इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन से दिया जा रहा है. इसके अलावा कार्ड से 1000 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट की सेल में Realme मोटोरोला Redmi वीवो Oppo के स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट, साथ में ये ऑफर भी

Samsung Galaxy F62 
इस स्मार्टफोन में 7000 mAH की बैटरी दी गई है. इसमें 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसकी अमेजन पर कीमत 22999 रुपये है. फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Smartphone Under 10000: दस हजार रुपये के बजट में आते हैं ये दमदार स्मार्टफोन, मिल रहे 5000 mAH की बैटरी और 4GB रैम जैसे फीचर

Samsung Galaxy M51
सैमसंग गैलेक्सी एम 51 में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसके रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पिन होल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी गैजेट्स नाउ पर कीमत 28999 रुपये है.  इस फोन में आपको 7000mAh की बैटरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Airtel Jio Vi: रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के ये हैं प्लान, जानिए आपके लिए कौनसा है फिट



Source link

  • Tags
  • 000 mah battery mobile 5g
  • 000 mah battery samsung mobile
  • 000 mah की बैटरी मोबाइल 5g
  • 000 एमएएच बैटरी सैमसंग मोबाइल
  • 10000 एमएएच बैटरी मोबाइल
  • 10000mah battery mobile
  • 6000 mah battery mobile
  • 6000 एमएएच बैटरी मोबाइल
  • 7
  • 7000 mah battery mobile flipkart
  • 7000 mah battery mobile vivo
  • 7000 mah की बैटरी मोबाइल फ्लिपकार्ट
  • 7000 एमएएच बैटरी मोबाइल विवो
  • 7000mAh Battery smartphone
  • 7000mAh बैटरी स्मार्टफोन
  • 7000mah वाला स्मार्टफोन
  • android smartphone
  • Budget Smartphone
  • latest offer
  • latest smartphone launch
  • new offer
  • new smartphone launch
  • new smartphone offer
  • nokia 7000 mah battery mobile
  • oppo 7000 mah battery phone
  • Samsung Smartphone
  • samsung smartphone offer
  • smartphone
  • smartphone with 7000mah
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन
  • ओप्पो 7000 एमएएच बैटरी फोन
  • नया ऑफर
  • नया स्मार्टफोन ऑफर
  • नया स्मार्टफोन लॉन्च
  • नोकिया 7000 एमएएच बैटरी मोबाइल
  • बजट स्मार्टफोन
  • लेटेस्ट ऑफर
  • लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च
  • सैमसंग स्मार्टफोन
  • सैमसंग स्मार्टफोन ऑफर
  • स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular