नई दिल्ली. Kawasaki India अपनी पॉपुलर बाइक Versys 650 पर भारी छूट दे रही है. कंपनी ने यह कदम भारत में Triumph Tiger Sport 660 के लॉन्च होने के ठीक बाद उठाया है, जिसका उद्देश्य इस बाइक को टक्कर देना है. Versys 650 अब 70,000 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
Kawasaki के इस ऑफर के बाद अब Versys 650 बाइक 6.45 लाख रुपये की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. कंपनी का यह ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल तक ही वैलिड रहेगा.
ये भी पढ़ें- Tata की कार और SUVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें कितनी कम हो गई कीमत?
इस होगा नया मॉडल लॉन्च
कावासाकी भारत में इस साल नई 2022 Versys 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसी मॉडल को पिछले साल नवंबर में ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में भी शेकेस किया गया था. नए अपडेट बाइक को मौजूदा मॉडल पर पाए जाने वाले हलोजन सेटअप के बजाय एलईडी लाइटिंग के साथ एक नई हेडलाइट डिज़ाइन सहित कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा, कंपनी ने बाइक में एक नई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टीएफटी कलर डिस्प्ले भी जोड़ी है.
ऐसा होगा इंजन
हालांकि, इन अपडेट्स के अलावा बाकी डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में पहले की तरह BS6 650cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन ही मिलेगा, जो अधिकतम 64.8bhp की पावर और 60.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
ये भी पढ़ें-ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, इस मामले में सबसे आगे हैं देशी कंपनियां
जानें कब होगी लॉन्च?
ADV के हार्डवेयर में दोनों छोर पर 17-इंच के अलॉय, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और बैक में सिंगल रोटर शामिल हैं. हालांकि, आगामी मॉडल के लॉन्च जानकारी की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह बाइक 2022 के बाद ही भारत में एंट्री कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Autofocus, Bike news, Bikes, Car Bike News