Tuesday, January 25, 2022
Homeटेक्नोलॉजी7 लाख से कम में आती हैं सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली...

7 लाख से कम में आती हैं सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली ये कार, फीचर्स भी हैं शानदार


नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद लोगों का झुकाव CNG और इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है. कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार चली गयी है. कार चलाने वाले आम लोगों को अब माइलेज की चिंता सताने लगी है. ऐसे में कार चलाने वाले लोग अब अच्छी माइलेज देने वाली कार की तलाश कर रहे हैं.

हुंडई i20, टाटा Altroz और हुंडई Verna कुछ ऐसी कारें है जिसकी कीमत मात्र 7 लाख रुपए से भी कम है और ये कारें 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाना होगा अब और भी सस्ता, आधी होगी चार्जिंग कॉस्ट, IIT ने बनाई नई टेक्नोलॉजी

hyundai i20
हुंडई की ये कार पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है. ये कार 1 लीटर में अधिकतम 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली है.

Altroz
टाटा Altroz दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है. एक लीटर में ये कार अधिकतम 25 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

ये भी पढ़ें- अपनी कार को इस तरह बनाइए इलेक्ट्रिक, हर महीने बचेंगे हजारों रुपए; जानिए कितना होगा खर्च

Baleno
मारुति की ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन वेरिएंट में ही उपलब्ध है. प्रति लीटर में ये कार अधिकतम 23 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 5.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

Kia Sonet
किआ की ये कार भी दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन में आती है. किआ सॉनेट 1 लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. कार की कीमत 6.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

ये भी पढ़ें- मजबूती की मिसाल है ये कार! 200 फीट गहरी खाई में गिरी, सवारियों को नहीं आई खरोंच, जानें डिटेल्स

मारुती Wagon R
इस कार का CNG मॉडल 1 किलोग्राम CNG में 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. वहीं मारुति Ertiga का CNG मॉडल 1 किलोग्राम CNG में 26 किलोमीटर तक का सफर कराती है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

Tags: Altroz, Auto News, Autofocus, Hyundai elite i20, Kia Sonet



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Omicron के खतरे के बीच घटी होम आइसोलेशन की अवध‍ि, क्या ये हो सकता है घातक?

दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताबें | World Most Mysterious Books