रियलमी GT 2 Pro (Realme GT 2 Pro) को भारत में अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा. फोन के साथ रियलमी बड्स एयर 3, रियलमी बुक प्राइम और FHD स्ट्रीमिंग स्टिक भी पेश किया जाएगा. इस फ्लैगशिप फोन को चीन में इस साल के शुरुआत में पेश किया जा चुका है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिससे ये फोन वनप्लस 10 प्रो को टक्कर दे सकता है. रियलमी जीटी 2 प्रो को 7 अप्रैल दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा, और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के ज़रिए होगी. Realme GT 2 Pro की चीन में कीमत RMB 3,699 (करीब 43,400 रुपये) रखी गई, जो कि इसके बेस मॉडल की है.
इसे लेकर उम्मीद की जा रही है इसकी कीमत 40,000 रुपये हो सकती है. वहीं बात करें OnePlus 10 Pro की तो इसकी कीमत 66,999 रुपये है. Realme GT 2 Pro में 6.7-इंच का 2K AMOLED LTPO 2.0 डिस्प्ले होगी, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, HDR10+, 1,400 निट्स ब्राइटनेस, और MEMC जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी.
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट मिलता है, जो कि ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU के साथ आएगा. ये फोन 12GB की RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. ये फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर Realme GT 2 Pro में ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जो कि 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 के प्राइमेरी कैमरे के साथ आएगा, जो कि f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ आएगा, इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा, जो कि 150-डिग्री FoV, और 40X माइक्रोस्कोप लेंस. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है.
ये फोन Dolby Atmos, Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और एक पंच होल कटआउट मिल सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |