Sunday, February 13, 2022
Homeगैजेट64MP ट्रिपल कैमरा, Dimensity 900 के साथ OnePlus Nord CE 2 होगा...

64MP ट्रिपल कैमरा, Dimensity 900 के साथ OnePlus Nord CE 2 होगा 17 फरवरी को लॉन्च!


OnePlus Nord CE 2 की लॉन्च डेट कंपनी की ओर कन्फर्म कर दी गई है। स्मार्टफोन लॉन्च को कंपनी ने अपने ऑफिशिअल ट्विटर हैंडल से टीज किया है। इसके अलावा एक जाने माने टिप्स्टर ने फोन की लॉन्च डेट के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स को भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वनप्लस ने अभी तक केवल फोन की लॉन्च डेट की ही पुष्टि की है और इसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि कंपनी ने ट्विटर पर फोन का जो टीजर शेयर किया है उसमें फोन के डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल की हल्की झलक देखने को मिल जाती है।  
 

OnePlus Nord CE 2 launch date

OnePlus Nord CE 2 का लॉन्च 17 फरवरी को कन्फर्म हो गया है। वनप्लस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका टीजर भी देखा जा सकता है। फोन के टीजर में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल भी दिखाई पड़ता है। हालांकि इसकी एक हल्की झलक ही दिखाई दे रही है लेकिन फोन के डिजाइन का अंदाजा भी यह टीजर दे देता है।
इसके अलावा जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने फोन की लॉन्च डेट के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स को भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिस्ट किया है। 

 

OnePlus Nord CE 2 specifications (Expected)

टिप्स्टर के मुताबिक कंपनी OnePlus TV Y1S सीरीज को कंपनी 17 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है और इसी के साथ यह OnePlus Nord CE 2 से भी पर्दा उठाएगी। कंपनी ने फोन का ऑफिशिअल टीजर भी जारी कर दिया है और उसमें भी फोन की लॉन्च डेट 17 फरवरी बताई गई है। टिप्स्टर ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर होगा और ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। कैमरा सेटअप में मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का बताया गया है। उसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर हो सकता है। सेल्फी कैमरा 16MP का होगा। फोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है।

वनप्लस नॉर्ड सीई2 में 6.4 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले बताई जा रही है। डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी डिस्प्ले के अंदर ही देखने को मिल सकता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कहा है कि यह एंड्रॉयड 12 पर रन करेगा और टॉप पर OxygenOS 12 की लेयर देखने को मिल सकती है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन ग्रीन और ब्लैक कलर ऑपशन्स में आ सकता है। 

OnePlus Nord CE 2 के बारे में लीक्स काफी दिनों से सामने आ रहे हैं और अब आखिरकार इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। OnePlus Nord CE 2 का प्राइस 25 हजार रुपये के आसपास हो सकता है, ऐसा कहा जा रहा है। फोन का अधिकारिक टीजर अब सामने आ चुका है तो सकता है कि कंपनी इसकी स्पेसिफिकेशन्स से भी इसी हफ्ते पर्दा उठा सकती है। फोन के लॉन्च में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है इसलिए लीक्स की संख्या भी बढ़ सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • oneplus nord ce 2 5g expected price
  • oneplus nord ce 2 5g features
  • oneplus nord ce 2 5g latest update
  • oneplus nord ce 2 5g launch
  • oneplus nord ce 2 5g launch date
  • oneplus nord ce 2 5g leaks
  • oneplus nord ce 2 5g specifications
  • oneplus nord ce 2 specifications
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी टीजर
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी प्राइस
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी फीचर्स
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी लीक
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी लॉन्च
  • वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular