Nubia Z40 Pro price, availability
Nubia Z40 Pro को चीन में CNY 3,399 (लगभग 40,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है जिसमें इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल आता है। इसके अलावा फोन 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB मॉडल्स में भी उपलब्ध है।
Nubia Z40 Pro के लिए कंपनी मेग्नेटिक चार्जिंग वर्जन लॉन्च करने की भी घोषणा की है। इसके अलावा एनीम (anime) थीम वाला लिमिटिड एडिशन भी लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, Nubia Z40 Pro को 2 मार्च से चीन में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
Nubia Z40 Pro specifications
Nubia Z40 Pro एक डुअल नैनो सिम फोन है जो कि एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसके टॉप पर कंपनी के MyOS 12 की लेयर मिलती है। स्क्रीन 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 395ppi है और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ पेअर किया गया है।
इसके कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX 787 प्राइमरी सेंसर के रूप में मौजूद है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी फोन में मिलता है। सेकेंडरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है जिसमें 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। इसका तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा है जो कि OIS को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
पावर के लिए नूबिया जेड40 प्रो में 5,000mAh बैटरी है जिसके साथ 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C का सपोर्ट है। डिवाइस में 1TB (मेग्नेटिक एडिशन के लिए) तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2 और NFC का सपोर्ट दिया गया है।