Realme ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme V25 का पोस्टर Weibo पर शेयर (चाइनीज़ में) किया है। फोटो में फोन का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह पिछले साल लॉन्च हुए Realme V15 5G का सक्सेसर होगा। Realme V25 में होल-पंच डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
Realme V25 की लॉन्च डेट 3 मार्च है। Weibo पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार, फोन का लॉन्च इवेंट चीन में दोपहर 2 बजे चीन के समयानुसार शुरू होगा। भारत में यह समय 11:30am (IST) होगा। रियलमी के इस फोन में 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले बताई जा रही है। फोन में 12 जीबी तक रैम हो सकती है और यह एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 3.0 पर ऑपरेट करेगा। इस स्मार्टफोन की TENAA लिस्टिंग के अनुसार यह RMX3475 मॉडल नम्बर के साथ है। फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो सेकेंडरी सेंसरों से लैस होगा। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच बताई गई है। इसके कलर वेरिएंट्स के बारे में अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है।
रियलमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Realme V15 5G का सक्सेसर बताया जा रहा है। कंपनी ने रियलमी वी15 5जी को पिछले साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था। फोन को CNY 1,399 (लगभग 15,900 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में MediaTek का डायमेंसिटी 800U प्रोसेसर दिया गया है। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 128 जीबी की ऑनबोर्ड UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।