Monday, April 11, 2022
Homeगैजेट64MP कैमरा, 8GB रैम, 4500mAh बैटरी के साथ Oppo F21 Pro फोन...

64MP कैमरा, 8GB रैम, 4500mAh बैटरी के साथ Oppo F21 Pro फोन लॉन्‍च, जानें कीमत


Oppo F21 Pro स्‍मार्टफोन 12 अप्रैल को इंडिया में लॉन्‍च होने जा रहा है। उससे पहले यह स्‍मार्टफोन बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की F-सीरीज में आने वाली यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है। फोन के खाली स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल करके इसकी रैम को 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। Oppo F21 Pro में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है और 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस है। ओपो ने अभी तक उस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, जो 12 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होने वाला है।
 

Oppo F21 Pro के प्राइस और उपलब्‍धता 

बांग्लादेश में Oppo F21 Pro की कीमत सिंगल 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए BDT 27,990 (लगभग 24,640 रुपये) है। फोन को ओपो बांग्लादेश की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्‍ट किया गया है। इसे कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्‍शंस में बेचा जाएगा। भारत में Oppo F21 Pro की प्राइसिंग का ऐलान 12 अप्रैल को होने वाले लॉन्च इवेंट में किया जाएगा। 
 

Oppo F21 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

बांग्लादेश में जिस डिवाइस को लॉन्‍च किया गया है, वह डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आता है और Android 12 पर बेस्‍ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है।

Oppo F21 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ में 2 मेगापिक्सल का ‘माइक्रोस्कोप’ कैमरा f/3.3 अपर्चर लेंस के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Oppo F21 Pro में 128GB का UFS 2,2 इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के तौर पर फोन में 4G LTE, Wi-Fi ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Oppo F21 Pro में 4,500mAh की बैटरी है, जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 175 ग्राम है।

 



Source link

  • Tags
  • oppo
  • oppo f21 pro 4g price in india
  • oppo f21 pro 5g price in india
  • oppo f21 pro 5g specifications
  • oppo f21 pro india launch
  • oppo f21 pro specifications
  • oppo f21 pro+
  • ओपो
  • ओपो एफ21 प्रो
  • ओपो एफ21 प्रो 5जी
  • ओपो एफ21 प्रो प्राइस इन इंडिया
  • ओपो एफ21 प्रो फीचर्स
  • ओपो एफ21 प्रो लॉन्‍च डेट
  • ओपो एफ21 प्रो सीरीज
  • ओपो एफ21 प्रो स्‍पेक्‍स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular