Oppo F21 Pro के प्राइस और उपलब्धता
बांग्लादेश में Oppo F21 Pro की कीमत सिंगल 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए BDT 27,990 (लगभग 24,640 रुपये) है। फोन को ओपो बांग्लादेश की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। इसे कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शंस में बेचा जाएगा। भारत में Oppo F21 Pro की प्राइसिंग का ऐलान 12 अप्रैल को होने वाले लॉन्च इवेंट में किया जाएगा।
Oppo F21 Pro के स्पेसिफिकेशंस
बांग्लादेश में जिस डिवाइस को लॉन्च किया गया है, वह डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आता है और Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है।
Oppo F21 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ में 2 मेगापिक्सल का ‘माइक्रोस्कोप’ कैमरा f/3.3 अपर्चर लेंस के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Oppo F21 Pro में 128GB का UFS 2,2 इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर फोन में 4G LTE, Wi-Fi ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Oppo F21 Pro में 4,500mAh की बैटरी है, जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 175 ग्राम है।