Oppo K9s price, sale
Oppo K9s फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) है, जबकि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,900 रुपये) है। फोन की सेल 1 नवंबर से शुरू होगी और इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन को मैजिक पर्पल क्विकस्टैंड, नियोन सिल्वर सी और ऑबसिडियन वॉरियर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Oppo K9s specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो के9एस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.2 पर चलता है और इसमें 6.59-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, 96 प्रतिशत NTSC, 401पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.7 मिलियन कलर मौजूद है। ओप्पो के9एस फोन 2.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के9एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 81 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है। साथ ही इसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है। अंत में एफ/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इसके साथ 79 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है।
फोन की बैटरी 5,000एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। ओप्पो के9एस में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.43×75.88×8.5.2mm और भार 199 ग्राम है।