Wednesday, October 20, 2021
Homeगैजेट64MP कैमरा, 8GB रैम और 120Hz डिस्प्ले के साथ Oppo K9s लॉन्च,...

64MP कैमरा, 8GB रैम और 120Hz डिस्प्ले के साथ Oppo K9s लॉन्च, ये है कीमत…


Oppo K9s स्मार्टफोन को Oppo K सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर आज बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो के9एस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है और इसमें 120 हर्ट्ज़ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है और इसका भार 199 ग्राम है। फोन के बैक में आयतकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन यूनिक कलर ऑप्शन मौजूद है। Oppo ने इससे पहले Oppo K9 5G और Oppo K9 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था।
 

Oppo K9s price, sale

Oppo K9s फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) है, जबकि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,900 रुपये) है। फोन की सेल 1 नवंबर से शुरू होगी और इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन को मैजिक पर्पल क्विकस्टैंड, नियोन सिल्वर सी और ऑबसिडियन वॉरियर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
 

Oppo K9s specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो के9एस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.2 पर चलता है और इसमें 6.59-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, 96 प्रतिशत NTSC, 401पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 16.7 मिलियन कलर मौजूद है। ओप्पो के9एस फोन 2.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के9एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 81 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है। साथ ही इसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है। अंत में एफ/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इसके साथ 79 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मौजूद है।

फोन की बैटरी 5,000एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। ओप्पो के9एस में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.43×75.88×8.5.2mm और भार 199 ग्राम है।
 

 



Source link

  • Tags
  • oppo
  • oppo k9s
  • oppo k9s price
  • oppo k9s specifications
  • ओप्पो
  • ओप्पो के9एस
  • ओप्पो के9एस स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

7,500mAh बैटरी और 11 इंच डिस्प्ले के साथ Lenovo Yoga Tab 11 लॉन्च, जानें कीमत

Realme GT Neo 2T और Realme Q3s स्मार्टफोन्स ने मारी एंट्री, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular