OnePlus Nord N20 5G के प्राइस और उपलब्धता
वनप्लस ने ऐलान किया है कि वह T-मोबाइल के जरिए अमेरिका में Nord N20 5G को डेब्यू कर रहा है। कंपनी ने इस हैंडसेट की ग्लोबल उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। फोन को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ लाया जाएगा, जिसकी कीमत 282 डॉलर (लगभग 21,500 रुपये) है। इसकी बिक्री 28 अप्रैल से होगी।
OnePlus Nord N20 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
माना जाता है कि OnePlus Nord N20 5G स्मार्टफोन एक रीब्रैंड है Oppo F21 Pro 5G का, जिसे हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन फीचर मिलता है। डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर होल-पंच कटआउट है और इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसे 6GB RAM के साथ जोड़ा गया है। यह Android 11 पर चलता है जिसके ऊपर OxygenOS की लेयर है।
फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर को सपोर्ट करते हैं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। जैसा कि हमने आपको बताया Nord N20 5G में 4500mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा, OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन को इंडिया में 28 अप्रैल को OnePlus Nord CE 2 Lite के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से ठीक एक हफ्ते पहले कंपनी ने अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन के बारे में कई डिटेल्स का खुलासा किया है। इससे फोन के कैमरे, बैटरी और फास्ट चार्जिंग खूबियों की एक झलक मिलती है। OnePlus 10R 5G में अडेप्टिव फ्रेम रेट के साथ 120Hz का फ्लुइड डिस्प्ले दिया जाएगा। OnePlus Nord CE 2 Lite में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा।