Monday, November 15, 2021
Homeगैजेट64MP कैमरा व 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा Samsung Galaxy S21 FE!...

64MP कैमरा व 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा Samsung Galaxy S21 FE! तस्वीरें लीक…


Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह जनवरी महीने में Consumer Electronics Show (CES) 2022 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में यह फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था और अब इसकी मार्केटिंग तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। इसके अलावा, फोन के फुल स्पेसिपिकेश की शीट भी लीक हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन कथित रूप से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन और Exynos प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जो कि अलग-अलग मार्केट पर निर्भर करेगा। साथ ही फोन का डिज़ाइन Samsung Galaxy S21 सीरीज़ के समान हो सकता है। इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले और घुमावदार किनारे व होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन देखा गया है।

CoinBRS ने लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S21 FE फोन की कथित मार्केटिंग तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि यह फोन चार कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, वो होंगे ब्लैक, क्रीम, लैवेंडर और व्हाइट। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, यह कैमरा डिज़ाइन Samsung Galaxy S21 सीरीज़ के समान है। फोन के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा कटआउट बीचोबीच स्थित होगा और इसमें वॉल्यूम बटन व पावर बटन को दाएं किनारे पर जगह दी गई है।
 

Samsung Galaxy S21 FE specifications (expected)

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 और एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर से लैस होगा, जोकि अलग-अलग मार्केट्स पर निर्भर करेगा। एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर Mali G78 जीपीयू के साथ आएगा, जबकि स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि यह Adreno 660 जीपीयू के साथ आएगा। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, डेप्थ कैमरा और अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।  

Samsung Galaxy S21 FE फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी संकेत दिए गए हैं कि पोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

 



Source link

  • Tags
  • Samsung
  • samsung galaxy s21 fe
  • samsung galaxy s21 fe specifications
  • सैमसंग
  • सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई
  • सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

इसे लिपस्टिक मत समझ बैठना! Huawei ला रही है अनोखे ईयरबड्स, 17 नवंबर को होंगे लॉन्च

अपने फोन में इस तरह से बंद करे ऐड ट्रैकिंग, फालतू विज्ञापनों से मिल जाएगा छुटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Real Life Car Crash Test – 100% Real | MR. INDIAN HACKER

मोबाइल या फिर टीवी के बिना गले नहीं उतरता निवाला तो जल्द बदल लें ये आदत, वरना सेहत हो जाएगी खराब!

सफलता की कुंजी: ये बातें व्यक्ति को बनाती हैं धनवान और सफल, आप भी जान लें