Realme Q5 Pro specifications
टिप्स्टर Panda is Bald (अनुवादित) ने Weibo पर Realme Q5 Pro के स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। Realme Q5 Pro में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ के साथ देखने को मिल सकता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है।
Realme Q5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप बताया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर देखने को मिलेगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का f/2.3 अल्ट्रावाइड लेंस होगा और 119-डिग्री फ़ील्ड ऑफ व्यू वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें देखने को मिल सकता है। फोन के डाइमेंशन 162.9×75.8×8.65mm और वजन 194.5 ग्राम बताया गया है।
इससे पहले Realme Q5 Pro के स्पेसिफिकेशन TENAA लिस्टिंग में भी सामने आए थे जिसमें बताया गया था कि फोन 6.62 इंच फुल-एचडी प्लस (2,400×1,080 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाले एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। यह स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ होगा जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले सेंसर भी बताया गया था और वही कैमरा स्पेसिफिकेशन बताए गए थे जो अब वीबो की पोस्ट में सुझाए गए हैं।
Realme Q5i specifications
टिप्स्टर के अनुसार, Realme Q5i में 6.58 इंच फुलएचडी प्लस (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन होगी जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 SoC देखने को मिल सकता है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का होगा और साथ में 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा होगा। सेल्फी के लिए यह 8 मेगापिक्सल कैमरा को सपोर्ट करेगा। फोन के डाइमेंशन 163.8×75.1×8.1mm और वजन 190 ग्राम बताया गया है। फोन के ये कथित स्पेसिफिकेशन TENAA लिस्टिंग में बताए गए स्पेसिफिकेशंस से मेल खाते हैं।
Realme Q5 सीरीज को चीन में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। यह Realme Q3 सीरीज की सक्सेसर होगी जिसे कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।