Samsung Galaxy M53 5G के बारे में एक वीडियो यू-ट्यूब पर लीक किया गया है। इस वीडियो में स्मार्टफोन के मेन स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है। ThePixel.vn के माध्यम से यू-ट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में Galaxy M53 5G के नीचे दिए गए स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।
Samsung Galaxy M53 5G specifications (Expected)
Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें डिस्प्ले के टॉप सेंटर में पंच होल कटआउट देखने को मिल सकता है। कहा गया है कि फोन का डिजाइन पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy M62 के जैसा होगा। वीडियो में फोन के अंदर Dimensity 900 प्रोसेसर होने की बात कही गई है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज कन्फिग्रेशन देखने को मिल सकती है।
इसके कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए यह 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की बताई गई है जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन की कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है।
वहीं, Galaxy A53 5G में 6.5 इंच की सुपरएमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज हो सकती है। यह फोन Exynos 1280 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें भी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की बताई गई है जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और रियर में क्वाड कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी होगा। कंपनी इस फोन के बारे में जल्द ही अधिकारिक घोषणा कर सकती है।