Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेट64MP कैमरा के साथ Galaxy A53 5G, 108MP कैमरा के साथ Galaxy...

64MP कैमरा के साथ Galaxy A53 5G, 108MP कैमरा के साथ Galaxy M53 5G जल्द होंगे लॉन्च!


Samsung Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G से कंपनी जल्द ही पर्दा उठा सकती है। गैलेक्सी ए-सीरीज (Galaxy A-series) के दोनों ही स्मार्टफोन्स को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रहे हैं। अब ताजा जानकारी में सामने आया है कि सैमसंग इन दोनों स्मार्टफोन्स अपने 17 मार्च को होने जा रहे इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कहा जा रहा था कि Galaxy A53 5G स्मार्टफोन का रिब्रांडेड मॉडल Galaxy M53 5G के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि हाल ही में खबर आई थी कि सैमसंग Galaxy M53 5G पर भी काम कर रही है।  

Samsung Galaxy M53 5G के बारे में एक वीडियो यू-ट्यूब पर लीक किया गया है। इस वीडियो में स्मार्टफोन के मेन स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है। ThePixel.vn के माध्यम से यू-ट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में Galaxy M53 5G के नीचे दिए गए स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। 
 

Samsung Galaxy M53 5G specifications (Expected)

Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें डिस्प्ले के टॉप सेंटर में पंच होल कटआउट देखने को मिल सकता है। कहा गया है कि फोन का डिजाइन पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy M62 के जैसा होगा। वीडियो में फोन के अंदर Dimensity 900 प्रोसेसर होने की बात कही गई है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज कन्फिग्रेशन देखने को मिल सकती है। 

इसके कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए यह 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की बताई गई है जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन की कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है। 

वहीं, Galaxy A53 5G में 6.5 इंच की सुपरएमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज हो सकती है। यह फोन Exynos 1280 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें भी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की बताई गई है जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और रियर में क्वाड कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी होगा। कंपनी इस फोन के बारे में जल्द ही अधिकारिक घोषणा कर सकती है।



Source link

  • Tags
  • galaxy a53 5g specifications
  • samsung galaxy a53 5g
  • samsung galaxy a53 5g camera details
  • Samsung Galaxy A53 5G Features
  • samsung galaxy a53 5g launch details
  • Samsung Galaxy A53 5G Price
  • samsung galaxy a53 5g processor
  • samsung galaxy a53 5g specifications
  • samsung galaxy m53 5g
  • samsung galaxy m53 5g price
  • samsung galaxy m53 5g specifications
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी कैमरा
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी प्रोसेसर
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

50MP डुअल कैमरा, Snapdragon 680 SoC के साथ Redmi 10C बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

56 दिनों की वैधता के साथ Vodafone Idea का यह प्लान देता है 84GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular