Wednesday, December 8, 2021
Homeगैजेट64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे Xiaomi 12 Lite और...

64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे Xiaomi 12 Lite और Xiaomi 12 Lite Zoom!


Xiaomi 12 Lite और Xiaomi 12 Lite Zoom स्मार्टफोन्स के कथित स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। IMEI database लिस्टिंग का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दोनों ही फोन Xiaomi 12 सीरीज़ का पार्ट होंगे और इन्हें अगले साल मार्च महीने में Xiaomi Mix 5 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन को लेकर कहा जा रहा है कि यह देखने में Xiaomi Civi के समान होंगे, जिन्हें इस साल सितंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोन कथित रूप से अक्टूबर महीने में Mi Code में स्पॉट किए गए थे।

Xiaomiui की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन का कोडनेम “taoyao” और IMEI वेबसाइट पर इसका मॉडल नंबर 2203129I व 2203129G लिस्ट है। यह भी दावा किया गया है कि Xiaomi 12 Lite Zoom स्मार्टफोन का कोडनेम “zijin” और मॉडल नंबर 2203129BC होगा। इसके अलावा, शाओमी 12 लाइट ज़ूम को लेकर कहा जा रहा है कि यह केवल चीनी मार्केट तक सीमित होगा जबकि शाओमी 12 लाइट फोन ग्लोबल मार्केट तक सीमित होगा।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शाओमी 12 लाइट और शाओमी 12 लाइट ज़ूम के मॉडल नंबर में “2203” से संकेत मिलते हैं कि यह स्मार्टफोन्स मार्च 2022 में लॉन्च हो सकते हैं। दोनों ही फोन Xiaomi Civi की तरह 3D एज डिज़ाइन के साथ दस्तक दे सकते हैं, जिसे चीन में सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था।
 

Xiaomi 12 Lite specifications (expected)

Xiaomi 12 Lite को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.55-इंच फुल एचडी (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 778G या फिर 780G+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GW3 का हो सकता है। इसके साथ वाइड-एंगल लेंस और मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।
 

Xiaomi 12 Lite Zoom specifications (rumoured)

Xiaomi 12 Lite Zoom में शाओमी 12 लाइट के समान स्पेसिफिकेशन मौजूद हो सकते हैं। हालांकि, इस फोन के कैमरा फीचर्स में अंतर मिल सकता है। इस फोन में मैक्रो शूटर की तरह टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।

इसके अलावा दोनों फोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम कर सकते हैं, जिसकी जानकारी अक्टूबर महीने में सामने आई थी।

 



Source link

  • Tags
  • Xiaomi
  • xiaomi 12 lite
  • xiaomi 12 lite specifications
  • xiaomi 12 lite zoom
  • xiaomi 12 lite zoom specifications
  • xiaomi mix 5
  • शाओमी 12 लाइट
  • शाओमी 12 लाइट कीमत
  • शाओमी 12 लाइट ज़ूम
  • शाओमी 12 लाइट ज़ूम स्पेसिफिकेशन
  • शाओमी 12 लाइट स्पेसिफिकेशन
Previous articleइस विटामिन की कमी से बाल, दांत और त्वचा को खतरा! कम होने लगती हैं आंखों की रोशनी, इन फूड्स को खाने से मिलेगा फायदा
Next articleTop 5 New SoUth Indian Movies Dubbed In Hindi 2021 Full | CHURULI South's Best Sci_Fi Movie in Hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular