नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के साथ अपना टेलीविजन डेब्यू कर रही हैं. इस रियलिटी शो में नीतू कपूर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलने वाला है. शो ने नीतू कपूर के कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिन्हें देखने के बाद साफ है कि वो 63 की उम्र में भी 30 साल की डीवा नोरा फतेही को जबरदस्त टक्कर देती दिखाई दे रही हैं.
‘नाच मेरी रानी’ पर किया डांस
नीतू कपूर ने नोरा फतेही के मशहूर गाने ‘नाच मेरी रानी’ उन्हीं के साथ डांस किया. नीतू कपूर की ये परफॉर्मेंस हर किसी को बेहद हैरान कर रही है. लोग बार बार उनके इस वीडियो को प्ले कर रहे हैं. नीतू कपूर हू-ब-हू नोरा के डांस स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं.
वायरल हो रहे हैं वीडियो
सोशल मीडिया पर लगातार नीतू कपूर की वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है. इसी बीच नीतू कपूर और नोरा फतेही का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों हसीनाओं ने बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस क्लिप में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में कुर्सी पर बैठी चिल करती नजर आ रही हैं.
दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
वहीं, नोरा फतेही को व्हाइट कलर की डीप नेक फ्रिल फ्रॉक ड्रेस पहने नीतू कपूर की कुर्सी के पास खड़े होकर थिरकते देखा जा सकता है. नीतू कपूर और नोरा फतेही की जबरदस्त बॉन्डिंग का वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैंस इसपर लाइक का बटन दबाते हुए दिल खोलकर प्रतिक्रियाएं देते देखे जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव नीतू कपूर
बता दें कि नीतू कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब ये वीडियोज देखने के बाद साफ है कि ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर नीतू का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलने वाला है.
नीतू कपूर का टेलीविजन डेब्यू
नीतू कपूर ने बताया कि वे अपने टेलीविजन डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने टीवी डेब्यू के साथ दर्शकों के घरों में एंट्री करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. हालांकि, मैं एक महान डांसर नहीं हूं, लेकिन मुझे हमेशा से डांस करना पसंद रहा है. मेरा मानना है कि जब आप कुछ ऐसा करते हैं, जिससे आप प्यार करते हैं, तो यह दिखता है.’
यह भी पढ़ें: पति के हाथ में सनी लियोनी को दिखी ऐसी चीज कि झपटने के लिए पड़ गईं पीछे, देखें VIDEO
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें