Sunday, January 30, 2022
Homeगैजेट6150mAh की धांसू बैटरी के साथ UMIDIGI BISON GT2 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें...

6150mAh की धांसू बैटरी के साथ UMIDIGI BISON GT2 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत


UMIDIGI ने दो नए स्मार्टफोन BISON GT2 5G और BISON GT2 Pro 5G लॉन्च किए हैं। कंपनी ने पिछले साल UMIDIGI BISON GT को लॉन्च किया था जो कि काफी सफल रहा। रग्ड स्मार्टफोन को जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली जिसके बाद कंपनी अब इसकी दूसरी सीरीज लेकर आई है जिसमें BISON GT2 5G और BISON GT2 Pro 5G को लॉन्च किया गया है। इन स्मार्टफोन्स को इनके टफ डिजाइन और फीचर्स के लिए जाना जाता है। फरवरी के अन्त में इनकी सेल शुरू हो जाएगी जिसकी डेट भी कंपनी की ओर से कन्फर्म कर दी गई है। स्टोरेज कैपिसिटी को छोड़ दें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स समान हैं। 
 

BISON GT2 5G, BISON GT2 Pro 5G price, availability

UMIDIGI ने फोन की पहली ग्लोबल सेल 21 फरवरी 2022 से शुरू होने की पुष्टि की है। इन दोनों स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट भी कंपनी ने लॉन्च किए हैं। BISON GT2 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 22,500 रुपये) और BISON GT2 Pro 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 339.99 डॉलर (लगभग 25,500 रुपये रखी गई है। 
 

BISON GT2 5G, BISON GT2 Pro 5G specifications

UMIDIGI BISON GT2 Series के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि एक फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। दोनों डिवाइसेज में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। इसके अलावा एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

BISON GT2 5G, BISON GT2 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। दोनों मॉडल्स में केवल इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी का अंतर मिलता है। BISON GT2 5G में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रदान दी गई है और BISON GT2 Pro 5G में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स की स्टोरेज को TF कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रग्ड फोन होने के चलते इनकी बैटरी कैपिसिटी भी काफी ज्यादा दी गई है। फोन में 6150mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इनके रग्ड फीचर्स में IP69 और IP69K वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग भी शामिल हैं। इसके अलावा डिवाइसेज MIL-STD-810G मिलिट्री 1.8m ड्रॉप प्रूफ टेस्ट सर्टिफाईड हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें NFC, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.2, L1+L5 डुअल बैंड मिलता है। सेंसरों में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, बैरोमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, जायरोस्कोप और इलेक्ट्रॉनिक कंपास आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • umidigi bison gt2 5g
  • umidigi bison gt2 5g battery capacity
  • umidigi bison gt2 5g price
  • umidigi bison gt2 5g series
  • umidigi bison gt2 5g specifications
  • umidigi bison gt2 pro 5g
  • umidigi bison gt2 pro 5g price
  • umidigi bison gt2 pro 5g specifications
  • यूएमआईडीआईजीआई बीसन जीटी2 5जी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular