Wednesday, February 9, 2022
Homeगैजेट6,000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ Tecno Pova 5G...

6,000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ Tecno Pova 5G भारत में लॉन्च, जानें प्राइस


Tecno Pova 5G स्मार्टफोन को भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का पहला 5जी स्मार्टफोन है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम दिया गया है। टेक्नो पोवा 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन के बैक पैनल पर पॉपुलर फुटबॉल क्लब Manchester City FC का लोगो दिया गया है। इस फोन में सिंगल चार्ज पर 32 दिन तक की स्टैंडबाय बैटरी और 183 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिलता है। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है।
 

Tecno Pova 5G price in India, availability

Tecno Pova 5G की कीमत भारत में 19,999 रुपये तय की गई है, जिसमें आपको फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। इस फोन में Aether Black कलर पेश किया है। टेक्नो पोवा 5जी फोन की सेल Amazon पर 14 फरवरी से शुरू की जाएगी और Tecno इस फोन की खरीद पर पहले 1,500 ग्राहकों को 1,999 रुपये की कीमत वाला पावर बैंक कॉम्प्लिमेंट्री दे रहा है।
 

Tecno Pova 5G specifications

डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS पर चलता है और इसमें 6.9 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम मौजूद है। इसके साथ फोन में 11 जीबी की एक्सटेंडिड रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी की है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई6, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल हैं। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन IPX2 रेटिंग के साथ आता है और इसका डायमेंशन 172.82×78.24×9.07mm हैं।

 



Source link

  • Tags
  • tecno
  • tecno pova 5g
  • tecno pova 5g price
  • tecno pova 5g specifications
  • tecno pova series
  • टेक्नो
  • टेक्नो पोवा 5जी
  • टेक्नो पोवा 5जी कीमत
  • टेक्नो पोवा 5जी स्पेसिफिकेशन
Previous articleक्या अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच सुलझ गया है विवाद? जानिए कॉमेडियन ने क्या कहा
Next articleThe Anonymous RAW General Manager Full Story!! (HINDI) | Mystery Behind WWE RAW Laptop GM!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सिर्फ हेल्थ मॉनिटरिंग ही नहीं, इमरजेंसी में आपकी जान भी बचा सकती है Apple Watch