Friday, March 25, 2022
Homeगैजेट6000mAh बैटरी, 6.75 OLED डिस्प्ले के साथ Huawei MGA-AL00 स्मार्टफोन जल्द होगा...

6000mAh बैटरी, 6.75 OLED डिस्प्ले के साथ Huawei MGA-AL00 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च!


Huawei के एक अपकमिंग स्मार्टफोन को 6,000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। फोन का मॉडल नम्बर MGA-AL00 मेंशन किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन की फोटो नहीं दी गई है लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन यहां बताई गई हैं। यह एक मिडरेंज फोन बताया जा रहा है जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें रियर में डुअल कैमरा देखने को मिल सकता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स इस लिस्टिंग में मेंशन नहीं किए गए हैं। यह एक 4G फोन होगा और इसमें 6.75 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है। जाहिर है कि फोन तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी तक संकेत नहीं मिले हैं। 

Huawei MGA-AL00 पर इससे पहले जनवरी में चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट से भी मुहर लग चुकी है। बहुत संभव है कि कंपनी  इस फोन को मार्च के अंतिम दिनों या अप्रैल की शुरुआत में पेश कर सकती है। Huawei ने अभी तक इस फोन के नाम की घोषणा भी नहीं की है, लेकिन जो स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं उनके मुताबिक, फोन काफी दमदार होगा और मार्केट में कड़ा मुकाबला लेकर आ सकता है। 
 

Huawei MGA-AL00 specifications

जैसा कि पहले बताया गया है, Huawei MGA-AL00 एक 4G स्मार्टफोन होगा। इसमें  6.75 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल होगा जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 160 पिक्सल के साथ FHD+ होगा। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सिक्योरिटी भी होगी। फोन 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन्स में आ सकता है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। यह 2.0 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है। डिवाइस में Harmony ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। एक्सेपेंडेबल स्टोरेज के लिए इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। 

फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में रियर पैनल में डुअल कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि, प्राइमरी लेंस कितने मेगापिक्सल का होगा इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का बताया गया है। बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। 3सी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 22.5 वाट का फास्ट चार्जिंग फीचर भी देखने को मिल सकता है। इसके डायमेंशन 168.3 x 77.7 x 8.98mm बताए गए हैं। फोन का वजन 199 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • huawei mga al00
  • huawei mga al00 expected launch
  • huawei mga al00 features
  • huawei mga al00 specifications
  • हुवावे एमजीए एएल00
  • हुवावे एमजीए एएल00 फीचर्स
  • हुवावे एमजीए एएल00 स्पेसिफिकेशन्स
  • हुवावे एमजीए एएल00 स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

THE CURSED (2022) Explained In Hindi | Judas, Jesus Christ & Devil Concept | Proper Horror Movie

Vitamin D-Rich Drinks: इन खास ड्रिंक्स को पीने से पूरी होती है विटामिन-डी की कमी