सैमसंग भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M33 5G लॉन्च करने जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग दो अप्रैल को होने वाली है. फोन में 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. हालांकि लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत का ख़ुलासा हो गया है. टिप्स्टर योगेश बरार ने फोन की कीमत और इसके डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स शेयर की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में 6 GB रैम और 8 GB रैम में आने वाला है. जहां इसके बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 में रुपये होगी, वहीं टॉप वेरिएंट को 23,999 रुपये में बेचा जा सकता है. इस फोन पर कंपनी दो हज़ार रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर सकती है. टिप्स्टर ने यह भी बताया कि फोन तीन कलर्स में उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy M33 5G Specifications
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो फुल HD प्लस रेजोल्युशन के साथ आएगा. इसमें 8 GB तक की रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. इसके साथ Exynos 1280 प्रोसेसर मिलेगा. फोन की इंटरनल स्टोरेज माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ायी जा सकेगी.
कैमरा की बात करें, तो इसमें पीछे की तरफ आपको चार रियर कैमरा दिए जाएंगे. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी.
यह भी पढ़ें: BSNL का ₹247 वाला प्लान, कम कीमत में Jio से दोगुना डेटा, पूरे महीने चलेगा
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास