Monday, November 15, 2021
Homeगैजेट6,000mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 11 Play फोन लॉन्च, जानें अन्य...

6,000mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 11 Play फोन लॉन्च, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन


Infinix Hot 11 Play स्मार्टफोन को सीमित मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है। यह लेटेस्ट इनफिनिक्स स्मार्टफोन Infinix Hot 10 Play का सक्सेसर है, जिसे इस साल ग्लोबली जनवरी महीने में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले में 6.82 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है और यह मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में सिंगल 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। नए Infinix फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
 

Infinix Hot 11 Play price, availability

आधिकारिक वेबसाइट पर Infinix Hot 11 Play फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। जैसे कि हमने बताया इसे सिंगल 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। हालांकि, कलर के मामले में इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले में आपको चार विकल्प मिलेंगे वो हैं- एक्सप्लोरेटरी ब्लू, हेज़ ग्रीन, पोलर ब्लैक और सनसेट गोल्ड। Infinix ने फिलहाल इस फोन की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है।

इसके पिछले Infinix Hot 10 Play फोन की बात करें, तो इस फोन को भारत में 8,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
 

Infinix Hot 11 Play specifications

डुअल सिम (नैनो) इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। हैंडसेट नए डिजाइन के साथ आता है, जिसे कंपनी ने 3D Motion-Rhythm डिजाइन नाम दिया है। इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले में 6.82-इंच HD+ (720×1,640 पिक्सल) आईपीएस वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशिया 20.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.66 प्रतिशत है। इसके अलावा, फोन में माडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।    

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो AI लेंस के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के फ्रंट में फ्लैश मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 ac/a/b/g/n, 4जी, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ओटीजी और FM रेडियो है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। सेंसर में जी-सेंसर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं।

फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ कंपनी ने ‘Power Marathon’ टेक्नोलॉजी दी है। इस टेक्नोलॉजी को लेकर कहा गया है कि दो पावर सेविंग मोड के साथ बैटरी बैकअप बढ़ाती है, जो हैं Power Boost और Ultra Power Mode। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 55 दिनों का स्टैंडबाय टाइम व 53 घंटो का प्लेबैक प्रदान करती है।

 



Source link

  • Tags
  • infinix
  • infinix hot 11 play
  • infinix hot 11 play price
  • infinix hot 11 play specifications
  • इनफिनिक्स
  • इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले
  • इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले कीमत
  • इनफिनिक्स हॉट 11 प्ले स्पेसिफिकेशन
Previous articleGhat Part 2 | Scary Pumpkin | Hindi Horror Stories | Hindi kahaniya | Animated Stories | Cartoon
Next article10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

MINECRAFT MASTI & CHALLENGE

100 साल तक जीना चाहते हैं, तो इन 5 चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें

Winter health care tips: सर्दियों में हर किसी को अपनाना चाहिए ये पांच उपाय, नहीं पड़ोगे बीमार, हमेशा दूर रहेंगी बीमारियां

10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन